बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी का मुंह तकिए से दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर एक लेटर छोड़कर फरार हो गया है. इस लेटर में लिखा है कि अब वह अयोध्या जाकर नदी में डूबकर आत्महत्या कर लेगा. मिली जानकारी के अनुसार सनफ्लावर कॉलोनी नयापारा में जितेंद्र सेठी अपनी पत्नी श्वेता सेठी 40 साल और 2 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. वह 10 मार्च की शाम अपने दोनों बच्चों को अपने बड़े भाई सुरेश सेठी के घर छोड़कर आया.
जितेंद्र ने पत्नी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर जाने की बात कही थी और यह भी कहा था कि बच्चों का कल पेपर है. मैं नही आ पाया तो घर की चाबी जूतों के नीचे है देख लेना. जब दूसरे दिन तक भाई ने फोन नहीं उठाया तो बड़ा भाई उनके घर पहुंचा. उसने देखा कि घर में ताला लगा है और बाइक भी खड़ी है. घर की हालत देख उसके होश उड़ गए. उसने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी.
लोकेशन ट्रेस कर रही पुलिस
इसके बाद सुरेश राठी ने चकरभाठा थाने में सूचना दी और पुलिस के साथ घर पहुंचा. यहां रूम में बिस्तर पर श्वेता की लाश पड़ी थी, जिसे तकिए से मुंह दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कुछ काम क्यों नहीं करते.. दादी की बात सुनते ही आगबबूला हुआ पोता, कर डाली खौफनाक हरकत
वहीं मौके पर एक लेटर भी मिला है जिसमें महिला के पति जितेंद्र ने लिखा है कि हद से ज्यादा परेशान होने पर यह कदम उठाया और अब वह भी अयोध्या जाकर आत्महत्या कर लेगा. मामले में पुलिस अपनी जांच में जुट गई है और आरोपी पति की तलाश में टीम उत्तर प्रदेश रवाना की गई है. इसके अलावा मोबाइल के जरिए लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Crime News
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 17:33 IST