हाइलाइट्स
केजरीवाल ने कहा कि वे बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो ED के नोटिस मिलना बंद हो जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह बात कही है.
CM Kejriwal on ED-BJP: आबकारी नीति से संबंधित मामले को लेकर अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 8 समन भेज चुका है. समन की अवहेलना कर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि अगर वह बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें एजेंसी से नोटिस मिलने बंद हो जाएंगे. ईडी ने आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले समन जारी करने के बावजूद पेश न होने पर केजरीवाल खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में नयी याचिका दायर की है, जिसके बाद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया आई है. इससे पहले भी केजरीवाल बीजेपी पर इस मामले को लेकर तल्ख प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ईडी का उपयोग कर विपक्षी नेताओं को “परेशान” करके भाजपा में शामिल होने के लिए “मजबूर” किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि ईडी का छापा डलवाकर पूछा जाता है – कहां जाओगे – भाजपा या जेल? जो भाजपा में जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं. आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भाजपा में शामिल हो जाएं तो कल ही उन्हें जमानत मिल जाएगी… अगर मैं आज भाजपा में चला जाऊं तो मुझे भी ईडी के समन आने बंद हो जाएंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि समय बड़ा बलवान है और हर समय एक जैसा नहीं रहता.
ED और मोदी सरकार की ये सच्चाई है। कैसे लोगों को ED से परेशान करवा के बीजेपी में शामिल किया जाता है। ED की रेड करवा के पूछा जाता है – कहाँ जाओगे – बीजेपी या जेल? जो बीजेपी जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं। आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह अगर बीजेपी… https://t.co/Xe1frCexDs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 6, 2024
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बीती फरवरी में दावा किया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उनका यह बयान आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की हो रही जांच के बीच आया था. आप सुप्रीमो ने तब दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल की नींव रखने के बाद कहा था कि ‘वे हमारे खिलाफ कोई भी साजिश रच सकते हैं, मगर मैं भी दृढ़ हूं. मैं झुकने वाला नहीं हूं. वे मुझसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं, तब वे मुझे छोड़ने की बात कर रहे हैं. लेकिन मैंने कहा कि मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा. मैं भाजपा में कभी शामिल नहीं होऊंगा, बिल्कुल भी नहीं.’
.
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, BJP, Delhi Politics, India news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 03:25 IST