इंदौर: मध्य प्रदेश में इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करने वाली मॉडल श्रेया कालरा अब फेमस हो चुकी हैं. श्रेया 2021 में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिसके बाद श्रेया की मुसीबतें बढ़ गई थीं. लेकिन, अब एमटीवी के रोडीज शो के बाद सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर श्रेया ने फिर से पहचान बनाई और 2-3 वेब शो में भी काम किया है. जल्द अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज में भी नजर आएंगी.
श्रेया कहती हैं कि मन में कुछ को ठान लो तो मंजिल हासिल की जा सकती है, बस जरूरत है तो मेहनत करने की. एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. एक्टिंग की कोई पढ़ाई नहीं की, देखते-देखते सीखी और सीखती भी जा रही हूं. परिवार कितना भी बचाए, लेकिन ठोकरों से ही इंसान सीखता है. तीन साल आस्ट्रेलिया में रही तो वहां की लाइफस्टाइल से सीखा. अपनी गलतियों से भी बहुत कुछ सीखा है.
मुंबई… इंदौर से ज्यादा सेफ
बताती हैं कि मुंबई में महिलाएं सुरक्षित हैं, वहां बेफ्रिक होकर घुमा जा सकता है, लेकिन इंदौर में ऐसा नहीं हैं. इंदौर में परिवार को लोकेशन और ये सभी जानकारी देनी पड़ती है. इंदौर में एक अकेली लड़की रात को नहीं निकलने में कतराती है. मैं खुद रात में निकलने से डरती थी. मगर मुंबई में जब आप देर रात भी शूट करके लौटते हैं तो चिंता नहीं होती. वहां की लाइफ आसान है. इस फील्ड में आने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है. समय के साथ आपको फल जरूर मिलेगा. इंदौर की रेड सिग्नल पर डांस करके वायरल होने के कारण उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला. हालांकि, श्रेया इस हरकत को सही नहीं मानती.
मैंने की थी गलती…
कहा कि उन्होंने गलती की थी, लेकिन आज जहां पर हूं, अपनी मेहनत की वजह से ही हूं. हमेशा कोशिश करती हूं कि दर्शकों की पसंद का कंटेंट बनाऊं, मेरे लिए मेरी ऑडियंस मायने रखती है. उनकी वजह से ही मैं स्टार बनी हूं. युनिसर्वस से जो आप बोलते हैं, वो लौट कर जरूर आता है तो मैं हमेशा यही कहती हूं कि आने वाले पांच साल में मुझे सुपरस्टार बनना है.
Tags: Bollywood news, Indore news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 16:52 IST