बेहरामपुर. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने वामदलों और कांग्रेस को पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी ताकत बताया. उन्होंने कहा, “बीजेपी अपनी साजिश के तहत लोगों को मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखना चाहती है.” उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लोकसभा चुनाव के बीच किए जा रहे दावों और वादों को खोखला बताया. इसके साथ ही उन्होंने शक्तिपुर दंगे को सुनियोजित साजिश का नतीजा बताया.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “ममता बनर्जी साधु-संतों के खिलाफ बोलकर मुस्लिम वोटों को बरकरार रखना चाहती है. ममता मौजूदा वक्त में ध्रुवीकरण की राजनीति में व्यस्त हैं.” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और वामदलों की बड़ी ताकत के रूप में सामने आने की वजह से ममता बनर्जी घबराई हुई हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने किले को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें, इसलिए वो इधर-उधर हाथ पैर मार रही हैं, लेकिन इन सबसे उन्हें कुछ खास फायदा होने वाला नहीं है.”
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 23:45 IST