‘मंगल लक्ष्मी’ से दीपिका सिंह ने की दमदार वापसी, दर्शकों के दिलों को छू रही हर हाउसवाइफ की कहानी, छा गया शो

नई दिल्ली.  पॉपुलर सीरियल ‘दीया और बाती’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ से पर्दे पर एक लंबे ब्रेक के बाद धमाकेदार वापसी की है. इस महीने की शुरुआत से टेलीकास्ट हो रहा शो ‘मंगल लक्ष्मी’ चंद दिनों में ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है. एक हाउसवाइफ की कहानी को पर्दे पर दर्शाने वाले इस सीरियल की कहानी बाकी सीरियल्स से काफी अलग है. इस सीरियल में ‘मंगल’ के किरदार में नजर आईं दीपिका सिंह के रोल से हर हाउसवाइफ एक अनोखा जुड़ाव महसूस कर सकती है.

शो में दीपिका सिंह ‘मंगल’ नामक एक ऐसी महिला का किरदार निभाती हैं जो अपनी बहन को उसके ससुराल में सम्मान दिलाने की पूरी कोशिश करती है. मंगल शादीशुदा तो हैं, लेकिन उन्हें उस शादी में वो सम्मान और प्यार नहीं मिल पाया जिसकी वो हकदार हैं. ऐसे में वह पूरी कोशिश करती हैं कि उनकी बहन के साथ वो ना हो जो उनके साथ हुआ.

हर हाउसवाइफ की कहानी है ‘मंगल लक्ष्मी’
‘मंगल लक्ष्मी’ की ऐसी कई खास बातें हैं जो इस शो को हर हाउसवाइफ से जोड़ती है. फिर चाहे बात सब्जियों का तोल-मोल कर सही दाम में सब्जियां खरीदना हो या फिर अपने परिवार के लिए जी-जान से उनकी हर ख्वाहिश को सिर आंखों पर रखने की बात हो. ‘मंगल’ अपने परिवार की ख्वाहिशों को हमेश खुद से ऊपर रखती हैं.

इस सीरियल में नमन शॉ, उर्वशी उपाध्याय, शुभम दीप्ता लीड रोल निभाते दिखेंगे.

Tags: Tv actresses, Tv show

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool