हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब रोडवेज की बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा भिवानी-हांसी हाईवे पर हुआ और हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के कारण पहले बस का टायर फटने की जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में जांच में यह सामने आया कि बस को कच्ची सड़क पर उतारने की वजह से यह हादसा हुआ। दरअसल, एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक सड़क पर आ गई, जिससे रोडवेज बस के ड्राइवर को ओवरटेक करने के लिए बस को कच्ची सड़क पर उतारना पड़ा। छोटे टायरों के कारण बस बेकाबू हो गई और पलट गई।
घायलों में दीपक कुमार, राजकुमार, मनीष, कृष्ण, रूपेंद्र, राजवीर, संगीता और काव्या की पहचान हो पाई है। एक घायल महिला संगीता ने बताया कि बस की गति ज्यादा थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि हादसे की जांच जारी है और सड़क पर जाम लगने के बाद उसे खुलवाया गया।
रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने भी इस हादसे की पुष्टि की और बताया कि कच्ची सड़क और छोटे टायरों के कारण बस पलटी। इस घटना के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी रेफर कर दिया गया, जहां से कुछ को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।