4.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
4.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद और फील्डर उसके पीछे भागे| ऐसे में बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|
4.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
4.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
4.1 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| इस बार आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका| 39/1 भारत|
3.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पन्त की शुरुआत!! पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया|
ऋषभ पन्त अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं…
3.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!! कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शाकिब अल हसन के हाथ लगी पहली विकेट| इस बार रोहित ने पहले ही गेंदबाज़ को ये दिखा दिया कि वो जगह बनाकर कवर्स की ओर खेलने को देख रहे हैं| ऐसे में शाकिब ने भी अपना दिमाग चलाते हुए धीमी गति की आगे गेंद की और बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| जिसके बाद बॉल टप्पा खाकर रुकी और बल्लेबाज़ ने अपने बल्ले को तेज़ी से घुमाया| ऐसे में बल्ले का लीडिंग एज लग गया और गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर जाकिर अली ने वहां पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 39/1 भारत|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!! रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की है| पहले ही ऑफ़ स्टम्प पर शफल कर गए थे हिट मैन इस वजह से फील्डर को भेद पाए|
3.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
3.1 ओवर (6 रन) छक्का!! इस बार रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ सिक्स!! आगे कार बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन पर डाली गई तेज़ गति की इनस्विंगर गेंद को विराट ने देखा परखा और फिर हलके हाथों से मिड ऑफ की तरफ खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
2.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!! किंग कोहली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल और फील्डर उसके पीछे गए लेकिन बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|
2.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|
2.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से स्क्वायर लेग की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन हासिल किया|
2.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
1.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन निकाला|
1.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर्स के ऊपर से खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
1.4 ओवर (6 रन) छक्का!! ये लीजिये दोस्तों, शुरुआत हो चुकी है| विराट कोहली के बल्ले से आता हुआ इस मुकाबले का पहला बड़ा शॉट!! आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में स्लॉग शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ये शॉट पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा खेल रहे हैं विराट|
1.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|
1.2 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
1.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन हासिल किया|
दोनों एंड से स्पिन अटैक!! दूसरे छोर से शाकिब अल हसन गेंद लेकर आये हैं…
0.6 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलना चाहा| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
0.5 ओवर (1 रन) एक रन!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपना खाता खोला!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को विराट ने क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.4 ओवर (0 रन) इस बार विराट स्ट्राइक पर थे और गेंदबाज़ ने उनके पैरों पर गेंद डाली| ऐसे में विराट ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक एक रन हासिल किया|
0.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस बार विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर खेला| रन का मौका नहीं मिल पाया|
0.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर गेंद को पकड़ने भागे और सीमा रेखा के बाहर जाने से बॉल को रोकने में कामयाब हो गए| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बांग्लादेश की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ बांग्लादेश के लिए पहला ओवर लेकर महेदी हसन तैयार…
…राष्ट्रगान जारी है…
पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आये हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर| हर्षा ने कहा कि फिलहाल मौसम काफी गरम है तेज़ हवा भी चल रही है| अगर हवा के साथ शॉट लगाया जाए तो गेंद बड़ी दूर जाकर गिर सकती है| साइड बाउंड्री 61 और 67 मीटर की है| गवास्कर उनके साथ जुड़े और कहा कि ये एक शानदार बल्लेबाज़ी वाली विकेट है| इसपर फिंगर स्पिनर से ज्यादा रिस्ट स्पिनर्स काम में आयेंगे| अंत में कहा कि 180 के आस पास इस विकेट पर बन सकते हैं| ये भी कह गए कि जो भी टीम टॉस जीतेगी वो चेज़ करने को देखेगी|
(playing 11 ) बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन) – तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जाकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव|
रोहित शर्मा ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम भी बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा ताकि उन्हें दबाव में डाला जा सके| ये एक अच्छी और हार्ड विकेट है| ये देखना होगा कि बाद में ये विकेट कितनी धीमी होती है| हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं| हम हर मुकाबले के महत्व को समझते हैं और आगे को ना देखते हुए मौजूदा मुकाबले पर ध्यान दें रहे हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे शान्तो ने कहा कि पिच बेहतर नज़र आ रही है और हम सामने वाली टीम को कम रनों पर रोकने की कोशिश करेंगे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है|
टॉस टाइम – एंटिगा के मैदान पर एक अहम टॉस के लिए रोहित शर्मा और नजमुल होसैन शान्तो एक साथ खड़े हो गए हैं| इसी दौरान काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, बांग्लादेश ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं…
वहीँ इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया को उनके दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़े रन्स की ज़रुरत होगी वहीँ पन्त, स्काई और हार्दिक का बल्ला एक बार फिर से चलने को बेकरार होगा| गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए सब कुछ सही चल रहा है जिसे वो जारी रखना चाहेंगे| दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी| ऐसे में टीम के कप्तान शान्तो चाहेंगे कि उनके अलावा शकीब अल हसन, लिटन दास, महमुदुल्लाह, तौहीद ह्रदय और तन्जीद के बल्ले से भारत के खिलाफ रन्स निकले| वहीँ गेंदबाजी में फ़िज़ और रिशाद होसैन के ऊपर काफी कुछ निर्भर करेगा| तो अब यहाँ देखना ये है कि क्या भारत जीत के साथ चार अंक लेकर आगे की तरफ बढ़ जाएगा या फिर बंगला टाइगर्स उनके विजय रथ को रोक देगी|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड के मुकाबले नम्बर-7 में हमारे साथ!! जो भारत और बांग्लादेश के बीच एंटिगा में खेला जाएगा| एक तरफ है रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जो अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान से जीतकर यहाँ एंट्री कर रही है तो दूसरी तरफ नजमुल होसैन शान्तो की टीम बांग्लादेश अपना पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद यहाँ कदम रखेगी| जीत के साथ भारत के हौंसले बुलंद होंगे जबकि बंगलादेशी शेर ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला भारत के खिलाफ जीत हासिल करते हुए पूरा करना चाहेंगे| ऐसे में दो अंक इन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा| भारत अगर ये मुकाबला जीता तो चार अंकों के साथ सेमी फाइनल की रेस में खुद को काफी आगे कर लेगा और अगर शान्तों एंड कम्पनी ने बाज़ी मारी तो ये ग्रुप काफी रोमांचक हो जाएगा|
4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|