05
5 कनाडा: कनाडा बेहतर नौकरी के अवसरों, ऊंचे जीवन स्तर और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं के अतिरिक्त लाभ जैसे कारकों के साथ भारतीयों को आकर्षित करता है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, कनाडा में 1,78,410 एनआरआई भारतीय, 15,10,645 भारतीय मूल के नागरिक और ओवरसीज इंडियन की आबादी करीब 16,89,055 है.