बूढ़ी नहर में प्रदूषण की समस्या को लेकर राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
पुराने नाले की सफाई के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही
लुधियाना से लेकर बठिंडा और राजस्थान के कई जिलों में गंभीर बीमारियों का कारण बने बुड्ढे नाले को लेकर राज्यसभा सदस्य और पर्यावरणविद् संत बलवीर सिंह सींचेवाल ने डीसी ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुराने नाले की सफाई का काम आगे बढ़ाने का दावा किया.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीचेवाल ने कहा कि बैठक के दौरान ओल्ड ड्रेन में गिर रहे प्रदूषित पानी, डेयरियों के प्रदूषण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इसी तरह, उन्होंने बुड्ढे नाला के सौंदर्यीकरण के 650 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की विधानसभा कमेटी द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश का समर्थन किया और कहा कि अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच होनी चाहिए. हालांकि, पुराने नाले की सफाई का काम पूरा नहीं होने को लेकर उन्होंने माना कि कुछ दबाव जरूर होगा. उन्होंने कहा कि काली बेईं की तरह बुड्ढा नाला को भी श्री गुरु नानक देव जी का चरण शो मिला है और इसे साफ किया जाएगा। हालांकि, प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिस पर बैठक के दौरान चर्चा हुई. उन्होंने कहा है कि बुड्ढे नाले के प्रदूषित पानी के कारण लुधियाना से लेकर पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों में लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाले औद्योगिक संयंत्रों को बंद करने का भी आह्वान किया।