आशीष त्यागी/ बागपत: धतूरा एक ऐसा जहरीला फल है जिसे पूजा में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन, यह आयुर्वेदिक औषधि में भी काम आता है. धतूरे के बीज इतने कारगर हैं कि दर्जनों बीमारियों को चंद दिनों में ठीक करने में सक्षम हैं. यह आसानी से मिल भी जाते हैं. इनके इस्तेमाल से पाइल्स जैसी गंभीर समस्या के साथ-साथ बालों की समस्या और अर्थराइटिस के दर्द को ठीक किया जाता है. यह हृदय रोग को ठीक करने के साथ बुखार और पेट की समस्या को भी ठीक करता है.
इन बीमारियों में है कारगर
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर दीप्ति सीएचसी खेकड़ा ने बताया कि धतूरे के बीज आसानी से मिल जाते हैं. इनका सबसे ज्यादा उपयोग पाइल्स की बीमारी को ठीक करने में किया जाता है. सिर दर्द और बालों की समस्या में भी इसका उपयोग किया जाता है. हृदय संबंधित समस्याओं को तेजी से ठीक करने के लिए इसका उपयोग जाता है. यह महिलाओं की प्रजनन क्षमता बढ़ाने का काम भी करता है.
धतूरे का बीज शरीर में काफी समय से चले आ रहे बुखार को भी ठीक करने का काम करता है. इसके साथ ही यह महिलाओं और पुरुषों में में होने वाली अर्थराइटिस की दिक्कत को भी ठीक करने का काम करता है. इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बहुत आसान है. इसके सीमित मात्रा में इस्तेमाल से आपको अपने शरीर पर चौंकाने वाले फायदे दिखेंगे. हालांकि, इसके सेवन में सावधानी बरतने की भी जरूरत है क्योंकि इसके ज्यादा सेवन से शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि इसका उपयोग चिकित्सक की देखरेख में ही करें.
स्किन और बालों की समस्या को भी करता है ठीक
धतूरे के बीज का इस्तेमाल नारियल के साथ करने से यह शरीर में स्किन और बालों की समस्या को ठीक करता है. चूर्ण बनाकर इसका उपयोग करने से यह हृदय, पेट, पाइल्स, महिलाओं की प्रजनन क्षमता और बुखार में तेजी से आराम पहुंचता है. इसका उपयोग प्रत्येक व्यक्ति सीमित मात्रा में कर सकता है. इसका अत्यधिक सेवन किसी को भी नहीं करना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 18:48 IST