बिहार सरकार का बड़ा फैसला, जितेंद्र कुमार को बनाया केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती का अध्यक्ष, सामने होगी ये चुनौती

हाइलाइट्स

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद तत्कालीन अध्यक्ष को हटा दिया गया था.
अब सरकार ने केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के पद पर जितेंद्र कुमार को नियुक्त किया है.

पटना: बिहार सरकार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. जितेंद्र कुमार अब इस पद पर पूर्णकालिक अध्यक्ष बना दिए गए हैं. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. जितेंद्र कुमार इससे पहले अपराध अनुसंधान विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे.

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शोभा अहोटकर को अब इस पद से मुक्त कर दिया गया है. शोभा अहोटकर अब गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाओं के महासमादेष्टा के पद पर बनी रहेंगी. दरअसल सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के बाद बिहार सरकार ने तत्कालीन केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्कालीन अध्यक्ष एसके सिंघल को उनके पद से हटा दिया था और शोभा ओहटकर को सिपाही भर्ती परीक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विदेश रवाना होने  के ठीक पहले सरकार ने यह फैसला लिया है. बिहार सरकार ने यह फैसला तब लिया है, जब सिपाही भर्ती पेपर लीक कांड की जांच आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रही है और अब तक इसमें पेपर लीक करने के आरोप में कई लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई की रडार पर केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के कई अधिकारी और बड़े ओहदे वाले लोग भी शामिल हैं. इन सभी से  आने वाले समय में पूछताछ की जा सकती है.

जितेंद्र कुमार के लिए सबसे बड़ी चुनौती सिपाही भर्ती परीक्षा का निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन करना है, क्योंकि अब तक परीक्षा की नई तिथि घोषित नहीं होने को लेकर अभ्यर्थियों में बेचैनी है. अभ्यर्थी लगातार डिमांड कर रहे हैं कि केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा की नई तिथि जल्द से जल्द घोषित करें. इस बीच में दो बार फर्जी तरीके से सिपाही भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित की गई है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool