हाइलाइट्स
गोपालगंज में बीजेपी के नेता वीआईपी के उम्मीदवार के लिए मांग रहे वोट.
महागठबंधन प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल के रोड शो में शामिल हुए सुदामा मांझी.
बीजेपी के गोपालगंज जिलाध्यक्ष बोले, सुदामा मांझी से किया गया शो-कॉज.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षित सीट गोपालगंज में अलग ही समीकरण देखने को मिल रहा है. यहां महागठबंधन समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल के लिए बीजेपी के कद्दावर नेता वोट मांग रहे हैं. बीजेपी के अनुसूचित जाति जनजाति सेल के जिलाध्यक्ष सुदामा मांझी का वीडियो और तस्वीर महागठबंधन प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल के साथ वायरल होने के बाद अब लोग सवाल उठाने लगे हैं. दरअसल, जिस बीजेपी नेता का तस्वीर वीआईपी प्रत्याशी के साथ वायरल हो रहा है, प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल के पिता हैं. बता दें कि गोपालगंज में एनडीए के प्रत्याशी जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन हैं.
कार्रवाई से पहले शोकॉज किया गया -जिलाध्यक्ष : बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप उर्फ मंटू गिरी ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए सुदामा मांझी को शोकॉज किया गया है. जवाब संतोषजनक नहीं आने पर पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी ने अपने शीर्ष पदाधिकारी के पास इसे अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी की गाइडलाइन से हटकर काम करने वाले को जरूरत पड़ी तो निष्कासित भी किया जाएगा.
महागठबंधन ने बुलाई आज बैठक
महागठबंधन की ओर से आज जिला मुख्यालय में दोपहर के 12:30 बजे बड़ी बैठक बुलाई गई है. आरजेडी के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि महागठबंधन कि बैठक में सभी दलों के जिलाध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. महागठबंधन समर्थित वीआईपी के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल से कार्यकर्ता मुलाकात करेंगे और फिर आज से ही चुनावी समर में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे.
.
Tags: Gopalganj news, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 11:23 IST