बिहार के 4 बेटे आज सेना में बने अफसर,कोई आईआईटी तो कोई एनएसडी छोड़ देश सेवा में आया

गया. बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से देश को 118 सैन्य अधिकारी मिले हैं. यह सभी भारतीय सेना और असम राइफल्स में अपनी सेवा देंगे. आज ओटीए में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई जिसमें चार ऑफिसर्स कैडेट बिहार के भी शामिल हैं. नालंदा से अविनाश कुमार, आरा से आदर्श कुमार सिंह, छपरा से अमन कुमार सिंह और बक्सर से नवीन शरण हैं कमीशन किए गये हैं. इनमें से अविनाश कुमार को छोड़ सभी डिफेंस सेक्टर से ताल्लुक रखते हैं. अविनाश कुमार किसान परिवार से हैं जबकि अन्य सभी आर्मी या नेवी परिवार से जुड़े हुए हैं.

सेना में अधिकारी बनने वाले बिहार के इन चार ऑफिसर कैडेट्स की कहानी भी अलग-अलग है. कोई आईआईटी छोड़कर सेना में आया हैं तो कोई नेशनल स्कूल आफ ड्रामा छोड़कर. आरा के रहने वाले आदर्श कुमार सिंह आईआईटी हैदराबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन इन्हें देश सेवा के लिए कुछ करना था. ये आईआईटी की पढ़ाई छोड़ सेना में आ गए. उन्होंने बताया उनके दादा और पिताजी दोनों आर्मी में थे. उन्हीं के नक्शे कदम पर आगे बढ़ना था. लिहाजा इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर सेना में शामिल हो गये. उनकी मैट्रिक की पढ़ाई दिल्ली से जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई बिहार से हुई है.

पिता के नक्शे कदम पर
बक्सर के रहने वाले नवीन शरण बताते हैं उनके पिताजी ने इंडियन नेवी में देश के लिए 28 साल सेवा दी. वो इंडियन नेवी में मैरीन कमांडर थे. उनके नक्शे कदम पर चलकर मैंने भी फौज ज्वाइन करने की सोची और काफी मेहनत मशक्कत करने के बाद फौज का एक हिस्सा बना. इनकी पढ़ाई लिखाई केंद्रीय विद्यालय विशाखापट्टनम से हुई. नवीन का युवाओं के लिए संदेश है कि हर दिन मेहनत कीजिए और आगे के बारे मे जयादा न सोचते हुए परिश्रम करते रहें. फिलहाल इनके पिता रिटायर होकर बिहार में ही रहते हैं.

एनएसडी छोड़ सेना में आए
छपरा के जलालपुर में रहने वाले अमन कुमार सिंह बताते हैं इनकी पढाई लिखाई बेलगाम से हुई है. पिताजी की पोस्टिंग वहीं पर थी लेकिन 2017 में उनका निधन हो गया. उसके बाद अमन ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया. लेकिन मन फौज ज्वाइन करने का था इसलिए एनएसडी छोड़कर फौज ज्वाइन कर ली. उन्होंने अपने पिताजी को हमेशा वर्दी मे देखा था लेकिन उनके गुजरने के बाद उन्हें काफी मिस कर रहा था. उनसे ही सेना में जाने का मोटिवेशन मिला था. इसलिए फौज में जाने का मन बनाया और एन एसडी छोड़ दी.

FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 18:34 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool