किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अब बाप-बेटे की पार्टी बन गई है.किरण चौधरी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पर भी बोला तीखा हमला.
चंडीगढ़ः कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेताओं में से एक किरण चौधरी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद न्यूज18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी में आकर बड़ा सुकून महसूस कर रही हूं. हमने सदा ईमानदारी से काम करने का काम किया है और पार्टी हमारी जो भी जिम्मेदारी तय करेगी हम वही काम करेंगे.’ वहीं कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को बाप-बेटे की पार्टी बना दिया गया है और इसी वजह से एक-एक कर सभी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.’ दरअसल, इस बयान के जरिए किरण चौधरी ने हुड्डा परिवार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पर किरण चौधरी ने तीखा हमला करते हुए कहा, ‘दीपक बाबरिया प्रदेश प्रभारी नहीं बल्कि दीपेंद्र हुड्डा के झोला उठाने वाले व्यक्ति हैं. जब भी कोई व्यक्ति प्रभारी के पास कोई अपनी बात लेकर जाता है तो वह कहते हैं जाओ दीपेंद्र से मिल लो.’ वहीं सांसद जयप्रकाश द्वारा दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए किरण चौधरी ने कहा, ‘आप देख सकते हैं कि इनकी मानसिकता महिला विरोधी है. पंडित नेहरू के बाद इंदिरा गांधी ने ही देश की विरासत संभाली थी और राजीव गांधी के बाद सोनिया गांधी ने कांग्रेस की विरासत संभाली. महिलाओं का सम्मान उनके डीएनए में ही नहीं है. मुझ पर वार करते-करते यह अपनी नेताओं पर भी वार कर बैठे हैं.’
बता दें कि सांसद जयप्रकाश ने कहा था, ‘चौधरी बंसीलाल की असली विरासत किरण चौधरी नहीं अनिरुद्ध हैं, महिलाएं कभी विरासत नहीं संभालती.’ वहीं बीजेपी नेता जेपी दलाल और धर्मवीर के साथ गतिरोध पर टिप्पणी करते हुए किरण चौधरी ने कहा, ‘मैं बीजेपी पार्टी में आ चुकी हूं और हमारी लड़ाई मुद्दों को लेकर थी. कोई व्यक्तिगत नहीं थी. मैं आज भी उस पर कायम हूं लेकिन अब हम एक साथ मिलकर काम करेंगे.’
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 15:08 IST