बाइक पर लैला-मजनू का खुलेआम रोमांस, जिसे देख आप भी रह जाएंगे दंग, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः- बिलासपुर शहर से चलती बाइक पर रोमांस का एक और वीडियो सामने आया है. बिलासपुर में एक कपल का फिल्मी स्टाइल में घूमने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक युवती बाइक की टंकी पर बैठकर युवक के गले से लिपटी हुई दिख रही है. कपल आधी रात को सड़क पर बेधड़क घूमते दिख रहे हैं. इसी दौरान दोनों का वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में युवक-युवती ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते हुए घूमते दिख रहे हैं. इससे दोनों की जान को भी खतरा हो सकता था. दोनों हाई स्पीड बाइक पर फर्राटे भर रहे थे. कपल का आधी रात का ये रोमांस वाला वीडियो राह चलते किसी ने बना लिया. इस वीडियो में युवक बाइक चलाता हुआ दिख रहा है. जबकि युवती टंकी पर बैठकर उससे लिपटी हुई दिख रही है. वीडियो में बाइक का नंबर भी साफ नजर आ रहा है, जो कोरबा पासिंग का है. इस तरह से फिल्मी स्टाइल में बाइक पर स्टंट करना यातायात नियमों का उल्लंघन है.

हो सकती है कार्रवाई
ट्रैफिक नियम के मुताबिक लड़की को हेलमेट पहनकर बाइक पर लड़के के पीछे वाली सीट पर बैठना चाहिए. सड़क पर ऐसा करना कानून का उल्लंघन होता है. भारतीय दंड संहिता यानी IPC की धारा 279 के तहत सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने पर किसी की भी जान को खतरा हो सकता है. आरोपी को नियम तोड़ने पर जेल तक जाना पड़ सकता है. इसमें 1000 रुपए तक जुर्माना या जेल की सजा को 6 महीने तक बढ़ाई जा सकती है.

नोट:- गांव में घुसा एक खूंखार जानवर, वायरल वीडियो देख याद आई 8 साल पुरानी घटना, दहशत में आए लोग

पहले भी हो चुकी कार्रवाई
जिले में ऐसा मामला पहले भी सामने आ चुका है. करीब साल भर पहले सिविल लाइंस इलाके में कपल के फिल्मी स्टाइल में रोमांस का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके वायरल होने के बाद ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने स्कूटी सवार युवक को पकड़ा था. उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और जुर्माना वसूला गया था.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Latest viral video, Local18, Traffic rules

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool