बटाला में आतंकियों का हैंड ग्रेनेड हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट
पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में आतंकियों ने घनिया के बांगर थाने पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया। यह हमला पहले से किए गए हमलों से थोड़ा अलग था क्योंकि आतंकियों ने धमाके के बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में दावा किया गया कि आरोपियों ने हैंड ग्रेनेड को थाने में फेंका और फिर बाइक पर जाते हुए धमाके का वीडियो भी बनाया। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर ने नहीं की है। बटाला पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
5 दिसंबर को मजीठा थाने में भी धमाका हुआ था, जिसे पुलिस ने बाइक के टायर में धमाका बताया था। लेकिन इस बार आतंकियों ने खुद को ईमानदार साबित करने के लिए धमाके का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की। पोस्ट में यह दावा किया गया कि पुलिस ने पहले भी धमाके को बाइक के टायर के फटने के कारण बताया था, और अब इस बार भी पुलिस उसी प्रकार का बहाना करेगी।
इस घटना की जिम्मेदारी हर बार की तरह अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में धमकी दी गई कि अगला टारगेट नाका होगा। घटना में कोई भी पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ था। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर सवार दो युवक आए और ग्रेनेड फेंककर मौके से फरार हो गए।
बटाला पुलिस ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।