फ्लाइट करने वाली थी टेक ऑफ, तभी हुआ ऐसा अनाउंसमेंट, चौंक गए यात्री, नहीं उड़ सका विमान

भोपाल. इंडिगो एयरलाइंस की भोपाल से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट भीषण गर्मी के कारण समय से नहीं उड़ सकी. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर हड़कंप की स्थिति रही. फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने बताया कि बार-बार अनाउंसमेंट किया गया और देरी का कारण बताया गया. फ्लाइट में हुए अनाउंसमेंट में कहा गया, ‘ये फ्लाइट अभी डिले है. हमारी फ्लाइट इसलिए डिले है क्योंकि बाहर का तापमान बहुत ज्यादा है. तापमान ज्यादा होने से इंजन की परफॉर्मेंस बाधित हो जाती है. इसकी वजह से हम केवल एक निश्चित अमाउंट का भार लेकर जा सकते हैं. जैसे ही टेंपरेचर थोड़ा-थोड़ा कम होता जाएगा, हम वो भार बढ़ा सकते हैं. इस मामले में हम आपका साथ चाहते हैं.

एनाउंसमेंट में कहा गया कि आप यात्रियों की सुविधा के लिए एसी लगाया हुआ है और एक स्नैक्स बॉक्स अरेंज किया हुआ है. शीघ्र ही उम्मीद है कि तापमान थोड़ा कम हो जाएगा तो इंजन की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी और हम आपको आपके डेस्टिनेशन तक ले जा सकेंगे. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद. शीघ्र ही हम हैदराबाद की तरफ रवाना होने वाले हैं. 15 से 20 मिनट का टाइम और लगेगा.’

घोषणा के बावजूद एसी बंद था, परेशान होते रहे बच्‍चे से लेकर बुजुर्ग तक
इधर, यात्रियों ने बताया कि घोषणा में कहा गया था कि एसी चालू है, लेकिन हकीकत ऐसी नहीं थी. सोशल मीडिया पोस्‍ट में भी शिकायत करते हुए यात्री ने बताया कि बच्चे-बुजुर्ग सभी परेशान हो रहे थे. एसी भी बंद था जिससे परेशानी ज्यादा थी. इधर, फ़्लाइट के ओवर बुक्ड होने से ऐसी समस्‍याएं होती हैं. वहीं, यात्रियों ने कहा कि हमें ऐसी लापरवाही की उम्मीद नहीं थी.

43.7 डिग्री का तापमान था, इसलिए नहीं उड़ सकी फ्लाइट
यात्रियों ने बताया कि शुक्रवार को भोपाल में दिन का तापमान 43.7 डिग्री था और ऐसे में फ्लाइट डिले हो गई. यहां टेम्‍प्रेचर कम होने का इंतजार किया गया. फ्लाइट एनाउंसमेंट में कहा गया कि इंजन रिस्ट्रिक्‍टेड मोड में है यानी वह अपने आप बंद हो गया है. एक बार टेम्‍प्रेचर कम होगा तो फिर सबकुछ सामान्‍य हो जाएगा. इस फ्लाइड में 71 यात्री और 1 मासूम बच्‍चा था. यह फ्लाइट टेम्‍प्रेचर कम होने के बाद करीब 2 घंटे की देरी से उड़ सकी. गौरतलब है कि भोपाल से करीब ढाई-तीन हजार यात्रियों को लेकर 17 उड़ानें आती-जाती हैं.

Tags: Bhopal latest news, Bhopal news, Hindi news, Hindi news india, Hindi samachar, Indigo Airlines, Indigo flight, MP News big news, MP News Today, Today hindi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool