05
हमारे दिखने में भी ज्यादा अच्छा फूल, पौधा दिखेगा. फूल व पौधा की बढ़वार भी अच्छी होगी. फूल की क्वालिटी भी अच्छी होगी और ज्यादा संख्या में खिलेगी भी. अगर इस तरीके से हमलोग इसे मेंटेन करेंगे. देखभाल करेंगे. साथ ही साथ हर 2 महीना में केंचुआ खाद का उपयोग करते रहें. अगर केचुआ खाद नहीं मिल पा रहा है, तो बाजार में डीएपी, पोटाश मिलता है. गुड़हल के पौधा का यदि लगभग 1 साल हो गया, तो उसमें प्रति पौधा के हिसाब से डेढ़ सौ ग्राम डीएपी और 30 से 40 ग्राम पोटाश दोनों 2-2 महीना के अंतराल में डालते रहेंगे, तो फूलों का बहुत अच्छा उत्पादन होगा.