अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. 2022 के बाद 2024 में अप्रैल के महीने में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार करता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच लखनऊ मौसम केंद्र ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में ताप लहर की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.मौसम विभाग के अनुसार जहां पूर्वी यूपी में गर्मी का कहर जारी रहेगा वहीं पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और इसके आसपास के इलाके शामिल है. 29 और 30 अप्रैल यानि सोमवार और मंगलवार के लिए यह चेतावनी जारी की गई है.
सोमवार को यहां होगी बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र ने सोमवार 29 अप्रैल को जिन जिलों में मौसम सुहावना होने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया है. उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और उसके आसपास के क्षेत्र हैं. यहां पर बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है. इन जिलों के अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और उसके आसपास के क्षेत्रों में कल सोमवार को तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है.
क्या होता है येलो अलर्ट?
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि येलो अलर्ट का मतलब होता है कि आपको सतर्क रहने की जरूरत है. घर से बाहर बहुत जरूरी हो तभी निकलें. बहुत देर तक तेज धूप में ना रहें. कोशिश करें की गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग खास तौर पर इस दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखें. पानी बाहर लेकर निकलें. शरीर और सिर ढक कर बाहर निकलें. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक फिलहाल ताप लहर की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. 3 दिन के बाद तापमान में अचानक से एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जाएगी.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi, Weather Update
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 20:11 IST