हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सिरसा जिले के डबवाली विधानसभा के गांव तेजाखेड़ा में स्थित उनके फार्म हाउस पर किया गया। चौटाला के निधन के बाद, उनके समर्थक, परिवार और विभिन्न राजनीतिक हस्तियां शोक व्यक्त करने के लिए तेजाखेड़ा फार्म हाउस पहुंच रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और गुजरात के राज्यपाल आचार्ज देवव्रत जैसे प्रमुख व्यक्ति 25 दिसंबर को शोक जताने के लिए पहुंचेंगे। इसके अलावा, कई विधायक, पूर्व विधायक और मंत्री भी वहां मौजूद रहेंगे। इस मौके पर राधा स्वामी दिनोद आश्रम के संत मास्टर कंवर सिंह, बॉक्सिंग चैंपियन विजेंदर सिंह और भादरा के विधायक संजीव बेनीवाल भी शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे।
ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद उनके अस्थियों की कलश यात्रा 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में निकाली जाएगी। यात्रा 27 दिसंबर को फतेहाबाद से शुरू होकर हिसार, भिवानी, दादरी, महेन्द्रगढ़, नारनौल, और रेवाड़ी होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी। 28 दिसंबर को यात्रा गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात से होते हुए झज्जर पहुंचेगी, जहां विभिन्न नेता यात्रा की अगुआई करेंगे।