Search
Close this search box.

पुलिस को आया फोन, कार रोकने के लिए लगाई गई चेकिंग, फिर जो मिला, हैरान हैं अफसर

मुजफ्फरनगर . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 500 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है. दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद के एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा जनपद में नशा और नशे के तस्करों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है. आने-जाने वालों के अलावा वाहनों की चेकिंग भी हो रही है.

एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि इसके चलते सोमवार को बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की एक कार सवार कुछ तस्कर क्षेत्र में नशे की तस्करी करने के लिए आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस द्वारा शेखावतपुर चौकी पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था इस दौरान पुलिस ने जब एक फोर्ड फिएस्टा कार को रोककर कार सवार व्यक्ति शशांक ओर रजत निवासी बरेली की तलाशी ली तो उनके पास से पुलिस ने 500 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है.

नशा एवं नशा तस्करों के विरुद्ध एक अभियान
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार नशा एवं नशा तस्करों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में कल रात थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा एक बहुत महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, इसमें मुखबिरों द्वारा सूचना मिली कि  बरेली के रहने वाले दो युवक कुछ एनडीपीएस का सामान लेकर जा रहे हैं तो तुरंत गढ़ी शेखावतपुर की चौकी पर चेकिंग लगाई गई.

बरेली से चला रहे थे धंधा, ग्रामीण इलाकों में करते थे सप्‍लाई
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि यहां चेकिंग में दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनके पास से 500 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 50 लाख रुपए है साथ ही एक फॉर फ्लैट… गाड़ी भी इनसे बरामद की गई है, इनको एनडीपीएस प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है और अब इनको माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, यह मोस्टली बरेली से अपनी सोर्स करते थे एवं मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व अन्य जनपदों में सप्लाई करते थे, इन अभियुक्तों का कोई अपराधी इतिहास नहीं है.

Tags: Drug peddler, Drug smuggler, Drugs case, Drugs trade, Muzaffarnagar city news, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar Police

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool