सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 13 जून को चौंकाने वाला वाकया हुआ. यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक मंत्री ने दूसरे मंत्री के विभाग की पोल उन्हीं के सामने सामने खोल दी. ये देख मंत्री और वहां खड़ी जनता हक्के-बक्के रह गए. दरअसल, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इछावर के कांकरखेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा शामिल हुए. यहां वर्मा ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच से अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया या एक ग्लास पानी भी पिया तो उसके हलक से निकाल लूंगा.
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने जनता से कहा कि मुझे आपने भोपाल में बैठाया है. आपको कोई भी काम हो तो मेरे पास आइए. अब आपकी जमीन के काम में भी कोई समस्या नहीं होगी. डॉ. मोहन यादव ने सीमांकन और बटान की बहुत अच्छी व्यवस्था की है. मेरे सब लोगों से कह रखा है कि जो भी हो, अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया या एक ग्लास पानी भी पीया तो हलक से निकाल लूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में नहरों की हालत खराब होना सिंचाई विभाग पर कलंक के जैसा है.
मध्यप्रदेश के ईमानदार मंत्री करण सिंह वर्मा ने उनकी सीहोर जिला अंतर्गत गृह विधानसभा इछावर के कांकड़खेड़ा में जल गंगा अभियान में अपनी चिरपरिचित शैली में भ्रष्टाचारियों को नसीहत देते हुए कहा एक गिलास पानी भी पिया तो हलक से निकाल लूंगा ….अब उनकी नसीहत खूब वायरल हो रही है ….. pic.twitter.com/Fimp3m2Wrd
— pradeep chauhan (@PradeepSehore) June 13, 2024