Search
Close this search box.

पत्नी के ऊपर छोड़ा भूखा कोबरा, पति की हरकत की पढ़िए पूरी कहानी

हिना आज़मी/ देहरादून: दहेज को लेकर बेटियों की जलाकर हत्या करने की कहानी आपने सुनी होगी. लेकिन, देश के केरल प्रदेश में एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री की कहानी हम आपको बताने वाले हैं, जिसमें दहेज के लिए बेटी को जलाया नहीं बल्कि जहरीले सांपों से कटवाया गया. फिर उस सांप को मार दिया गया. सिर्फ एक ही बार नहीं बल्कि दो अलग- अलग सांपों से उस लड़की को कटवाया गया. ताकि महिला का खून भी हो जाए और इस वारदात की कोई निशानी भी न रहे. उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी और लेखक आलोक बी लाल ने अपने बेटे मानस लाल के साथ केरल में दिल दहलाने वाली इस वारदात को अपनी किताब ‘ फंग्स ऑफ डेथ’ में बखूबी दर्शाने की कोशिश की है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है.

आईपीएस ऑफिसर (रि) आलोक बी लाल ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा है कि यह कहानी एक ऐसे परिवार की है जिनकी एक बेटी मानसिक रूप से कमजोर थी. उसके माता-पिता जो सरकारी सर्विस से सेवानिवृत्त हो चुके थे. और जो जमा पूंजी थी उससे बेटी की शादी की. दहेज का लालची पति ससुराल वालों से किसी न किसी चीज की डिमांड करता रहता था और बेटी की हालत देख उसके रिश्ते को बचाने के लिए मां-बाप जितना होता रहा, उसे देते रहे. लेकिन, उसके शैतानी दिमाग में इस बार कुछ ऐसा चल रहा था, जिससे वह अपनी पत्नी से हमेशा – हमेशा के लिए पीछा छुड़वा सके. फिर उसने इस वारदात की कहानी रचने की साजिश शुरू की. और उसे अंजाम तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि एक अलग तरह का अपराध है, जिसमें खूनी को पकड़ने के बहुत कम चांस होते हैं. क्योंकि यह सामान्य मौतों की तरह होती है.

6 मई 2020 की केरल के कोल्लम क्षेत्र की यह घटना है. जब इस महिला की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. उसका पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि उसे किसी जहरीले सांप ने काटा था. लोगों का मानना यह सामान्य मौत हो सकती है. लेकिन, महिला के परिवार ने आशंका जताते हुए इसे हत्या बताया. क्योंकि इससे पहले भी एक बार उनकी बेटी को जहरीले सांप ने डंसा था जिसमें वह मरते-मरते बची थी. छानबीन करने पर पता चला कि उस घटना के पीछे भी व्यक्ति की साजिश ही थी, जो कामयाब नहीं हो पाई थी.

यूट्यूब से सांपों पर काबू पाने की सीखता था तकनीक
‘फंग्स ऑफ डेथ’ के दूसरे लेखक और आईपीएस अधिकारी आलोक बी लाल के बेटे ने बताया कि इस पूरी वारदात को हमने इस किताब में फिक्शन रूप में लिखने की कोशिश की है. इस केस में केरल पुलिस और फॉरेंसिक टीम का अहम योगदान रहा है जिन्होंने पता लगाया कि कैसे कातिल पति सूरज अपनी पत्नी उत्तरा को मौत के घाट उतारने के लिए सांपों पर रिसर्च कर रहा था. एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से उसने सांपों के बारे में जानकारी ली, स्नैक रेंगलर्स से सांप से कटवाना और उन पर काबू करने की तकनीक सीखी. पहली बार सूरज ने रसेल वाइपर स्नेक से उत्तरा को कटवाने की कोशिश की जिसमें वह बच गई लेकिन दूसरी बार उसने पत्नी को मौत की नींद सुलाने के लिए कोबरा का प्रयोग किया.

पत्नी के ऊपर छोड़ा था 11 दिन का भूखा कोबरा
मानस लाल बताते हैं कि वह इस बार कुछ ऐसा करना चाहता था कि इस बार उसकी पत्नी का खत्म ही हो जाए. उसने पत्नी के ऊपर इस बार एक कोबरा छोड़ा, जिसे उसने 11 दिनों तक भूखा रखा था. वहीं बैठकर उसकी मौत का तमाशा देखता रहा. दो बार सांप के डसने महिला की मौत हुई तो उसने सांपों को मारकर भी सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की. पुलिस की छानबीन के बाद इस पूरे मामले का पता चला. देश का यह एक ऐसा पहला केस था जिसमें सांप का पोस्टमार्टम किया गया और डीएनए भी लिया गया. ताकि इस केस की गुत्थी सुलझ पाए. रुपये के लालच में एक बैंक में मामूली सी नौकरी करने वाला सूरज कितना बड़ा हत्यारा बन गया. यह देख सब दंग रह गए थे. केरल कोर्ट ने इस जघन्य अपराध के लिए सूरज को 17 साल की जेल के साथ दोहरे आजीवन कारावास और 5 लाख जुर्माने का दंड दिया.

Tags: Dehradun Latest News, Local18

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool