पटियाला नगर निगम चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन माहौल गरमा गया। भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने नामांकन दाखिल करने आए नेताओं से फाइलें छीनकर भागने की कोशिश की। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भी यह आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोका गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी गेटों को बंद कर दिया, जिससे अब केवल एक गेट से ही लोग अंदर जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता जॉनी कोहली ने इस घटना को ड्रामा बताया और कहा कि काम बिल्कुल साफ-सुथरे तरीके से हो रहा है।
नामांकन की अंतिम प्रक्रिया में फाइलें छीने जाने की घटना को लेकर लोगों ने आरोप लगाया कि वे लंबी लाइनों में खड़े थे, तभी कुछ लोग आए और फाइलें लेकर फरार हो गए। इस दौरान बीजेपी नेता जय इंद्र कौर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
वहीं, एक महिला उम्मीदवार ने भी बताया कि वह कांग्रेस की प्रत्याशी थीं और नामांकन दाखिल करने आई थीं, लेकिन उनकी फाइल भी छीन ली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने आरोप लगाया कि पटियाला में बीजेपी के उम्मीदवार निखिल कुमार काका का अपहरण किया गया। उन्होंने बताया कि निखिल कुमार, जो पटियाला बीजेपी युवा अध्यक्ष हैं, जब नामांकन दाखिल करने जा रहे थे, तब उन्हें पुलिस की मौजूदगी में अगवा कर लिया गया।