पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ा, अब झारखंड के इस स्टेशन पर भी रुकेगी ट्रेन

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कोडरमा स्टेशन होकर चलने वाली पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को पहाड़पुर स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है. धनबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि 12365/12366 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के पहाड़पुर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर 2 मिनट का ठहराव किया जा रहा है.

ट्रेन की समय सारिणी
अमरेश कुमार ने बताया कि 14.03.2024 से 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 8.43 बजे पहाड़पुर स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 19.30 बजे पहाड़पुर स्टेशन पहुंचेगी और 19.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

सभी वर्गों को फायदा
रेलवे के इस निर्णय से काफी संख्या में बिहार के पहाड़पुर स्टेशन के आसपास के गांवों से कोडरमा दिहाड़ी मजदूरी के लिए पहुंचने वाले मजदूरों को फायदा होगा. यह ट्रेन सुबह 8:45 बजे पहाड़पुर से खुलेगी और 9:15 बजे कोडरमा पहुंच जाएगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन शाम 18:51 बजे कोडरमा जंक्शन से खुलेगी और 19:30 बजे पहाड़पुर पहुंच जाएगी. इसके अलावा व्यापारिक दृष्टिकोण से कोडरमा आने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. कोडरमा नजदीकी बाजार होने की वजह से प्रतिदिन काफी संख्या में पहाड़पुर से लोग झुमरी तिलैया बाजार खरीदारी करने पहुंचते हैं.

बड़े स्टेशनों के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
पहाड़पुर स्टेशन में पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव से पहाड़पुर के लोगों को अब कोडरमा के अलावा रांची, बोकारो, धनबाद, चंद्रपुरा पारसनाथ, गोमो, बोकारो स्टील सिटी, पटना जैसे बड़े स्टेशनों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

Tags: Indian Railways, Kodarma news, Local18, Train news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool