सच्चिदानंद/पटना. बिहार में रहकर यूजी के अलग-अलग कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की पहली पसंद पटना यूनिवर्सिटी रहती है. विद्यार्थी लंबे समय से एडमिशन प्रोसेस शुरू होने का इंतजार करते हैं. अब उनका इंतजार समाप्त हो गया है, क्योंकि पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
पटना यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर यूजी के एडमिशन के लिए आवेदन स्वीकार लिया जा रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है. वहीं एडमिशन की पूरी प्रक्रिया 05 अगस्त तक समाप्त होगी. आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक (रेगुलर) एवं तीन वर्षीय यूजी वोकेशनल कोर्स (सेल्फ फाइनांस) प्रोग्राम में कुल 4531 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया इंटर में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी. इस बार भी एंट्रेंस के आधार पर एडमिशन नहीं होगा.
यह है इम्पोर्टेंट डेट्स
चार वर्षीय च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक कोर्स में नामांकन का यह दूसरा साल है. एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन इस वर्ष भी नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन शुल्क के तौर पर 1100 रुपए देना होगा. सामान्य और वोकेशनल कोर्स दोनों के लिए रखा गया है. इस संबंध में स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो. अनिल कुमार ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया बिल्कुल अपने शेड्यूल से होगी.
एकेडमिक कैलेंडर को हर हाल में फॉलो किया जाएगा. नामांकन के लिए दो से तीन मेरिट लिस्ट जारी किए जाएंगे. इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो स्पॉट राउंड नामांकन लिया जायेगा. नामांकन 5 अगस्त तक समाप्त कर लिया जायेगा. सात अगस्त को इंडक्शन मीट और 8 अगस्त से ही नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
इन कॉलेजों में इतनी सीट
अलग-अलग यूजी कोर्सेज के लिए मगध महिला कॉलेज में 1136 सीटें, बीएन कॉलेज में 1130 सीटें, साइंस कॉलेज में 750 सीटें, पटना कॉलेज में 930 सीटें, वाणिज्य महाविद्यालय में 585 सीटें उपलब्ध है. अलग-अलग कोर्स के हिसाब सीटों की जानकारी के लिए पटना यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें.
आवेदन करते समय मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी साथ रखें. पासपोर्ट साइज फोटो .jpg या .jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए. साइज 50kb से ज्यादा ना हो. हस्ताक्षर की साइज 20kb से अधिक नहीं होना चाहिए. इसी प्रकार सभी दस्तावेजों की साइज 250kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें.
.
Tags: Bihar News, Education, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 18:10 IST