Search
Close this search box.

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर किया हंगामा

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर किया हंगामा, घटिया क्वालिटी का खाने, हॉस्टल में साफ सफाई को लेकर डीन ऑफिस को घेरा

अक्सर विवादों में रहने वाली पटियाला की विश्व प्रसिद्ध पंजाबी यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में आई जब छात्रों द्वारा पिछले दो-तीन दिन से घटिया खान तथा रहने की व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए पंजाबी यूनिवर्सिटी के छात्राओं ने बताया यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से बच्चों को दिए जाने वाले खानों के रेट में बढ़ोतरी कर दी कि जिस कारण विद्यार्थियों में रोष है।दूसरी तरफ खाना बेहद घटिया क्वालिटी का दिया जा रहा है । खाने में कीड़े मकोड़े साफ देखे जा सकते हैं।इसी के साथ छात्राओं का कहना था कि अंबेडकर हॉस्टल तथा अन्य ब्लॉकों में बाथरूम का बुरा हाल है। छात्रों को कनाडा की इमारत के प्लास्टर गिर रहे हैं। किसी के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा 8 लड़कियों वाले कमरे में 28 के करीब लड़कियां रह रही हैं।

दूसरी तरफ इस मामले पर डीन मोनिका चावला ने पहले तो मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचती रही बाद में मोनिका चावला ने कहा कि अभी मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती, जल्द ही इन समस्याओं का हल कर देने की बात कहीं, डीन के रवैए से साफ पता चलता कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool