01
नैनीताल में पिछले 15 दिनों से धधक रहे जंगलों में आज सुबह से ही लगातार हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का काम जारी है. कल से नैनीताल की जंगलों की आग विकराल रूप ले चुकी है. जिसमें ओखलकांड़ा, बेतालघाट, कैंची, बजून, मंगोली, बगड़ के आस-पास आग लगी है. हालात यह हैं कि अब आग आबादी वाले इलाके में पहुंचने लगी है. जिसके चलते लोगों पर मुसीबत बन आई है.