ना करते हैं स्नान…न पूजा पाठ, बिहार के इस गांव में आए मेहमान भी हो जाते हैं नाराज, क्या है वजह?

अभिनव कुमार/ दरभंगा:-  सूर्य की तपिश और गर्म पछुआ हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस भीषण गर्मी के चलते जल संकट की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में लगातार जल संकट गहरा रहा है. नदियां सूख चुकी है, तालाब में पानी नहीं है और चापाकल भी जबाब दे चुका है. यही नजारा दरभंगा में देखने को मिल रहा है. सबसे खराब स्थिति दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड स्थित ओझोल गांव की है, जहां पांच दर्जन से अधिक परिवार को पानी के लिए रोजाना जद्दोजहद करना पड़ रहा है. यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. नल-जल योजना का हाल भी बेहाल है. लोगों को पेयजल के लिए लंबा रास्ता तय कर लाना पड़ रहा है.

स्नान से लेकर पूजा-पाठ करना लोगों के लिए हो गया है मुश्किल
रामप्रीत सहनी ने Local18 को बताया कि घर में शादी है और पानी की इतनी किल्लत हो रही है कि घर में आए मेहमान भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. पानी के लिए एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ जाता है. नदी से गंदा पानी लाकर उसको छानकर पीना पड़ रहा है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यहां पूरी तरह से फेल है. लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं कालिया देवी ने बताया कि कई दिनों से पानी के अभाव में स्नान नहीं कर पाए हैं. घर में देवी-देवताओं की पूजा कई दिनों से नहीं हो रही है. पानी की इतनी दिक्कत है कि चारों तरफ त्राहिमाम मचा है.

ये भी पढ़ें:- बिहार के इस गांव में हुई थी बूथ कैप्चरिंग, बंदूक की नोंक पर पड़े थे वोट, घटना याद कर सहम जाते हैं लोग

तीन वार्ड में है सबसे अधिक जल संकट
मनोज कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. नल-जल से पानी नहीं मिल रहा है. दो महीने से यहां के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. गांव का सारा चापाकल सूख चुका है. वरीय अधिकारियों के पास इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यहां के तीन वार्ड में लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. घर में बड़े से लेकर छोटे काम को छोड़कर पानी को स्टॉक करने में लगे रहते हैं.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18, Water Crisis

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool