नवजोत सिद्धू ने श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने का कार्यक्रम टाला
पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आज (शनिवार) अपने परिवार के साथ पाकिस्तान जाना चाहते थे। वह सीमा पार श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने के इच्छुक थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने दौरे का पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर भी किया, लेकिन अब इसे स्थगित भी कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर, बेटी राबिया और दोस्तों के साथ इस यात्रा पर उनके साथ जाने वाले थे। लेकिन अचानक सुबह 8.15 बजे के करीब नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद इस कार्यक्रम के स्थगित हो जाने की जानकारी सांझा की।
श्री करतारपुर साहिब की यह उनकी दूसरी यात्रा होने वाली थी। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू नवंबर 2021 में श्री करतारपुर साहिब गए थे। तब कोरोना काल के बंद के बाद करतारपुर साहिब को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया था, लेकिन उस समय पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी और वह खुद पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी थे।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के परिवार ने लंबे समय से कांग्रेस से दूरी बना रखी है, लेकिन बीते दिन डॉ नवजोत कौर अमृतसर ईस्ट में एक्टिव दिखी। उन्होंने छठ पूजा के दौरान लोगों से मुलाकात की, वहीं पार्षद रही मोनिका शर्मा के घर पर भी गई। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने बीजेपी नेता तरनजीत सिंह संधू से मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि नवजोत कौर बीते एक साल से कैंसर से जंग लड़ रही हैं और 2 बड़े ऑपरेशन और लगातार कैमोथैरपी के बाद अब वे कुछ स्वस्थ दिखने लगी हैं। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति छोड़ क्रिकेट में व्यस्त हैं।