शिशु को आए पहला बुखार तो क्या करना चाहिए जानें डॉक्टर की सलाह
What should be done if a baby gets fever for the first time? Know the doctor’s advice…
आकांक्षा दीक्षित /दिल्ली. हर किसी के लिए माँ बाप बनना एक अलग एक्सपीरियंस होता है. और इस सफ़र में उन्हें कई अलग अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में जब आपका बच्चा भी दुनिया में आने के बाद पहली बार बीमार पड़ता है, तो पेरेंट्स की टेंशन और जिम्मेदारी दोनों ही बढ़ जाती है. शिशु को बुखार में तड़पते हुए देखना आसान नहीं होता. लेकिन इस समय आपको परेशान होने कि ज़रूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको दिल्ली की एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर से बातचीत करके बताएंगे कि शिशु के पहले बुखार में उसका कैसे ध्यान रखें और क्या उपाय करें.
साउथ दिल्ली के NFC में माता मंदिर चैरिटेबल हॉस्पिटल है, जोकि दिल्ली के नंबर वन हॉस्पिटल में से एक है. वहीं इस अस्पताल की चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर वीना दुआ ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ से कम्पलीट की. जिसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन कलावती हॉस्पिटल लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली से कम्पलीट की. जिसके बाद वो पिछले 45 सालों से बच्चों का इलाज करती आ रही हैं. चाइल्ड स्पेशलिस्ट वीना दुआ ने बताया कि नवजात शिशु को पहली बार बुखार आने पर पेरेंट्स को घबराना नहीं चाहिए. क्योंकि शिशु को बुखार होना एक आम समस्या है. बस इन टिप्स को ध्यान रखकर उनकी देखभाल करें.
सही थर्मोमीटर चुनें
शिशु का बुखार नापने के लिए थर्मामीटर एक मिनट के लिए शिशु की बॉडी पर लगाएं. यदि शिशु की बॉडी का टेंपरेचर 100 से ऊपर आता है, तो इसका मतलब बच्चों को बुखार है और अगर बुखार 100.5 हो या उससे ऊपर जाता है, तो बच्चे को दवाई देनी चाहिए और दवाई से भी अगर एक दिन तक बुखार न उतरे तो बच्चे को तुरंत चाइल्ड स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए.
बच्चे को रखें ठंडक में
चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बताया कि इतनी भयंकर गर्मी पड़ रही है और ऐसे में कुछ लोगों के घर में कूलर या AC न होने की वजह से भी बच्चों को बुखार आ जाता है, तो बच्चे को ऐसी जगह रखें, जहां उसे ठंडक का एहसास हो, ताकि बच्चों को बुखार न आए.
शिशु पर घरेलू नुस्के न करें ट्राई
शिशु को बुखार आने पर उनके ऊपर घरेलू नुस्ख़े ट्राई न करें. बल्कि उसे जल्दी से जल्दी किसी अच्छे चाइल्ड स्पेशलिस्ट को दिखाएं और बुखार में बच्चे को पानी पिलाते रहें. वरना शिशु को डिहाइड्रेशन हो जाएगी.
Tags: Health tips, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 09:14 IST