Bikaner Latest News : राजस्थान के बीकानेर के लूणकरणसर उपखंड के सहजरासर गांव के पास आठ दिन पहले अचानक करीब एक बीघा जमीन धंसने से 50 फीट गहरा रहस्यमयी गड्ढा बन गया था. ये गड्ढा क्यों बना, इसका निरीक्षण करने के लिए जयपुर से भारतीय भू-सर्वेक्षण अधिकारियों की टीम पहुंची. इसी बीच, दूर-दूर से लोग यहां आकर 50 फीट गड्ढे में उतरकर ऐसी हरकत कर रहे हैं कि प्रशासन भी हिल गया है.