मुंबई. देबीना बनर्जी ने टीवी की बेबाक एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक खुलकर बात की है. साल 2022 में देबीना ने आईवीएफ के जरिए 7 महीने के अंतराल में ही दो बेटियों- लियाना और दिविशा को जन्म दिया था. इसके लिए वह खूब ट्रोल भी हुई थीं. उन्होंने न सिर्फ ट्रोल को जबाव दिया बल्कि प्रेग्नेंसी जर्नी और इस दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में भी खुलकर बात की. देबीना को लियाना के जन्म से कुछ साल पहले एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी का पता चला था, जो ठीक हो गई थी और अब एक बार फिर से एक्ट्रेस इस बीमारी से जूझ रही हैं.
एंडोमेट्रियोसिस में यूटराइन कैविटी (गर्भाशय गुहा) के बाहर एंडोमेट्रियल टिशु बढ़ने लगता है. इसमें बहुत ज्यादा दर्द और ब्लडिंग हो सकती है. देबीना बनर्जी ने इस बीमारी का इलाज करवाया है, लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि यह फिर से उभर आया है. देबिना ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें पूरे दिन काम करने का मन नहीं करता.
देबीना बनर्जी कहती हैं, “एंडोमेट्रियोसिस ऐसी चीज है जो आपका पीछा कभी नहीं छोड़ता. एक छोटा सा ऑपरेशन होना है. उस ऑपरेशन के बाद, आप कुछ समय के लिए बेहतर महसूस कर सकते हैं, लेकिन यह फिर से हो जाता है. मैं कोई दवा नहीं लेती. मैं कोई पेन किल मेडिसिन नहीं खाती हूं.”
देबीना बनर्जी को ग्रेड 4 एंडोमेट्रियोसिस
देबीना बनर्जी ने आगे बताया कि इस बीमारी के कारण उन्हें बहुत तेज और ज्यादा पीरियड्स पैन होता है. पहले बच्चे के जन्म से कुछ साल पहले उन्हें पीरियड्स के दौरान दर्द होने लगा. उन्होंने कहा, “जब मेरे इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट का इलाज शुरू हुआ, तो मुझे पता चला कि मुझे एंडोमेट्रियोसिस और एडेनोमायसिस है. इसमें यूट्रस की वॉल और यूट्रस के बाहर टिशुज का असामान्य तरीक से बढ़ता है. डॉक्टर ने बताया कि मुझे ग्रेड 4 एंडोमेट्रियोसिस और एडेनोमायसिस है.”
देबीना बनर्जी को 2-3 महीने से हो रहा है दर्द
देबीना बनर्जी ने बताया कि हाल ही में, दर्द फिर से वापस आ गया है और वह पिछले 2-3 महीनों से इसे फील कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यह बर्दाश्त के बाहर हो गया है. इसकी वजह से उन्हें घर पर रहने और आराम करने से डर लगता है, क्योंकि इससे उसे दर्द और अधिक महसूस होगा.
Tags: Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 14:14 IST