अश्विनी मिश्रा. झांसी. तीन दिन पहले झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के परीछा ओवर ब्रिज पर बारातियों से भारी कार की डीसीएम से हुई भीषण भिड़ंत में दूल्हा समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दूल्हे की मौत हो जाने से लड़की की शादी होने से पहले ही टूट गई थी. दुल्हन अपने दूल्हे का मंडप पर इंतजार कर रही थी, इधर, उसका दूल्हा काल के गाल में समा गया. भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि के बाद लड़की और लड़के पक्ष पर वज्रपात हो गया. लड़की पक्षी की शादी की खुशियां गम में बदल गईं. शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार भी गमजदा हो गए. इसी बीच, बड़ा गांव थानाध्यक्ष ने मानवीय पहल करते हुए दूल्हे की मौत के बाद दूल्हे के ही किसी दूसरे रिश्तेदार से दुल्हन की शादी करवा दी.
बड़ागांव थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी अंजू की शादी एरच थाना क्षेत्र के बिलाटी गांव के आकाश से तय हुई थी. शुक्रवार की रात बारात लेकर दूल्हा आ रहा था, तभी रास्ते में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी. हादसे में दूल्हे का बड़ा भाई-भतीजे समेत 3 लोगों की जिंदा जल गए थे.
बताया गया कि जिस लड़की की शादी होनी थी वह बहुत गरीब परिवार से है, तभी समाज के लोगों ने मिलकर झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव में तय कर दी. लड़की के घरवालों ने देवेंद्र उर्फ गोलू को पसंद किया. रविवार 12 मई को अंजू की शादी करवा दी.
जब बड़ागांव थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान को जानकारी लगी तो वह अपनी पत्नी और पुलिस कर्मचारियों के साथ उस लड़की के घर जा पहुंचे. उन्होंने थाना बड़ागांव पुलिस कर्मियों की मदद से उस गरीब निर्धन बच्ची को 51000 रुपये की राशि दी. कहा कि ‘हम आपके भाई हैं.’ यह बात सुनकर खड़ी दुल्हन की मां की आंखों में आंसू आ गए. सभी लोगों ने वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया. झांसी पुलिस की पहल की चर्चा पूरे जिले में जोर-शोर से हो रही है.
Tags: Jhansi news, UP news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 17:31 IST