गणेशकुमार बाविस्कर, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से बड़ी खबर है. बुरहानपुर में 18 मई को छह साल की मासूम को अगवा कर हैवानियत करने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के घर से महज 50 मीटर दूरी पर रहने वाले 21 साल के गौरव उर्फ कुशल ने उसका रेप कर हत्या कर दी थी. हत्या वाली रात वह चाचा के घर आयोजित सुंदरकांड में भी शामिल हुआ था. बच्ची का शव 20 मई को मिला था. उस उसके पकड़े जाने की खबर लगते ही शिकारपुरा थाने में भीड़ जुट गई. आरोपी के साथ मारपीट न हो इसलिए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया. लोगों ने कलेक्ट्रेट में आरोपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने आरोपी को फांसी देने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की. ये हंगामा देर तक चलता रहा.
जानकारी के मुताबिक, यह 6 साल की बच्ची 18 मई को अचानक लापता हो गई थी. वह छोटी बहन के साथ आंगनबाड़ी गई थी. उसने बहन से कहा कि वह थोड़ा घूमकर आएगी उसके बाद खाना खाएगी. लेकिन, वह नहीं लौटी. बताया जाता है कि जिस वक्त वह घर से बाहर निकली उस वक्त जबरदस्त धूप थी. गली में कोई नहीं था. इसीका फायदा उठाकर आरोपी गौरव ने उसे आवाज देकर घर में बुलाया. वह बच्ची को पहली मंजिल पर ले गया. यहां उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की. उसने महज आधे घंटे से भी कम समय में दुष्कर्म और हत्या कर बच्ची के शव को खंडहर में फेंक दिया. उसने बच्ची के शरीर से निकल रहे खून को ग्रीन मेट से पोछ दिया. उसके बाद उसने ये मेट बच्ची के शव पर डाली और भाग गया.
पुलिस ने ली डॉग स्क्वाड की मदद
बताया जाता है कि हत्या वाले दिन जब सब बच्ची को ढूंढ रहे थे उस वक्त भी आरोपी बिना किसी झिझक के जिम गया. उसके बाद रात को चाचा के घर आयोजित सुंदरकांड में भी शामिल हुआ. इस बीच पुलिस ने बच्ची की तलाश डॉग स्क्वाड बुलाया. इस स्क्वाड का एक डॉग सीधे आरोपी की गली में घुसा और तीन मकानों में गया. तीन मकानों से होते हुए डॉग आरोपी के घर घुसा. तब तक भी पुलिस को उस पर किसी तरह का शक नहीं हुआ. थोड़ी देर बाद पुलिस ने आस-पड़ोस में पूछताछ की तो पता चला कि गौरव विकृत मानसिकता का है. उसने करीब आठ महीने पहले एक बकरी चुराई और उसे मारकर खंडहर में फेंक दिया था. उसने एक मोबाइल भी चुराया था. उस मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजकर उसे इसी खंडहर में फेंका था.
मोबाइल की सर्च हिस्ट्री से खुला राज
इसके बाद पुलिस ने गौरव के मोबाइल की जांच की तो उसकी वेब हिस्ट्री से पता चला कि वह अश्लील फिल्में देखता और लाश को ठिकाने लगाने के वीडियो भी देखता है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी पर धारा 302, 201, 376 (अ-ब), पॉक्सो 5 एम/6 में केस दर्ज किया है. आरोपी का पिता रूपचंद सेवासदन कॉलेज में चपरासी का काम करता है. घटना के समय पिता कॉलेज में था. छोटा भाई पिता को टिफिन देने गया था. दादी मंदिर में सत्संग करने गई थी.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 19:48 IST