फिरोजाबाद. जमीनी विवाद के निपटारे के लिए गए तहसीलदार के साथ मारपीट करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मारपीट में तहसीलदार जमीन पर गिर गए थे. अचानक हुए हमले में वहां मौजूद पुलिस कर्मी भी एक पल को घबरा गए; फिर उन्होंने अधिकारी को सहारा देकर उठाया. पुलिस ने तुरंत दो हमलावरों को मौके पर ही पकड़ लिया और मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भिजवा दिया है.
फिरोजाबाद के जसराना के गांव नगला तुर्सी का मामला बताया जा रहा है. दरअसल यहां जमीनी विवाद के मामले में तहसीलदार लालता प्रसाद, उनके सहयोगी राजस्व कर्मचारी और पुलिस बल पहुंचा था. यहां वीरेश्वर और धर्मेंद्र भी आ गए और उन्होंने राजस्व टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी. इस दौरान वीरेश्वर ज्यादा उग्र हो रहा था.
कर्मचारी और किसान की नोंकझोंक जब बढ़ी तो तहसीलदार लालता प्रसाद बीच में आए और वे दोनों को समझाने लगे. इसी बीच वीरेश्वर ने तहसीलदार पर हमला बोल दिया और जोरदार थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया. वीरेश्वर और उसका साथी धर्मेंद्र और कुछ कर पाते इससे पहले ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद लेखपाल की तहरीर पर थाना प्रभारी अंजेश ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए अरेस्ट किया. थाना प्रभारी अंजेश ने कहा कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस मामले में अपराध संख्या 248/24 दर्ज करते हुए धारा 332/353 और 504 में कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : महिला सिपाही के साथ पकड़ाए थे डीएसपी, होटल के रूम में थे दोनों, हुई ऐसी कार्रवाई, कोई सोच भी नहीं सकता
ये भी पढ़ें : महिला को बुलाता था जिन्न बाबा की मजार पर, शेर खान करता था झाड़-फूंक, उस रात फिर जो हुआ…
मामला सुलझाने गए थे तहसीलदार, जमीन विवाद की थी शिकायत
जानकारी में बताया गया है कि एक जमीन पर दो पक्ष आपस में आमने-सामने थे. जमीन के कब्जे को लेकर एक पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी और तहसीलदार उसी विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर गए थे. एक पक्ष चाहता था कि जमीन से कब्जा हटाया जाए और दूसरा पक्ष इसे अपनी जमीन बता रहा था. इसी क्रम में दोनों पक्ष पहले से ही उलझ रहे थे. जब इस मामले में तहसीलदार ने दोनों पक्षों को समझाना चाहा तो मामला और बिगड़ गया. आरोपी उग्र हो रहा था तो तहसीलदार भी गुस्सा हो गए. वे आगे बढ़ते उससे पहले आरोपी ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया.
Tags: Firozabad News, Firozabad Police, Hindi news india, Hindi samachar, Shocking news, UP police
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 23:05 IST