डॉक्टर अशोक तंवरः राहुल गांधी के करीबी रहे, पूर्व राष्ट्रपति की नाति से शादी, कांग्रेस से BJP तक का सफर

सिरसा. हरियाणा की लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा की है. इस दौरान हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अशोक तंवर (Dr Ashok Tanwar) को सिरसा लोकसभा सीट (Sirsa Lok Sabha) से टिकट दिया है. यहां से भाजपा ने सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) का टिकट काटा है.

दरअसल, डॉ. अशोक तंवर हरियाणा की सियासत के प्रमुख किरदारों में शुमार हैं. संगठन एवं चुनाव प्रबंधन में उनका लंबा अनुभव है. वे संगठन में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. 2009 में सिरसा से सांसद रह चुके हैं. तंवर सिरसा लोकसभा से तीन चुनाव लड़ चुके हैं. वे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं. वे हरियाणा की कई सीटों पर प्रभाव रखते हैं.
डॉ. अशोक तंवर का जन्म 12 फरवरी 1976 को झज्जर के गांव चिमनी में हुआ है. तंवर के पिता भारतीय सेना में रहे हैं. उन्होंने काकतिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद, उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से इतिहास में एमए, एमफिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की.

साल 1999 में उन्हें एनएसयूआई का सचिव और साल 2003 में प्रधान बनाया गया. 29 बरस की आयु में वे युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने और इसके बाद युवा कांग्रेस ने देश की सियासत में एक नया आयाम स्थापित किया. उन्होंने युवा कांग्रेस आम आदमी का सिपाही की अवधारणा को लागू किया. संघर्ष, संजीदगी, सकारात्मक सोच के चलते उन्होंने युवा कांग्रेस का दायरा व्यापक किया. युवाओं को राजनीति से जोडऩे के लिए उन्होंने विशेष कार्यक्रम शुरू किए. उन्होंने सही मायने में संगठन में जनतंत्र की अवधारणा को स्थापित किया. डॉ. तंवर की ही दूरदर्शी सोच का नतीजा रहा कि युवा कांग्रेस में मतदान के आधार पर पदाधिकारियों को चयन करने का फार्मूला लागू किया. यह फार्मूला आज भी युवा कांग्रेस में जारी है. अप्रैल 2009 में उन्हें सिरसा से उम्मीदवार बनाया गया गया था.

इससे पहले, जून 2005 में डॉ. तंवर की शादी अवंतिका ललित माकन से हुईं. अवंतिका तंवर पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की नाती हैं. उनके पिता ललित माकन देश के एक बड़े राजनेता रहे हैं. राहुल गांधी का तंवर की शादी में काफी अहम रोल रहा था. अशोक तवंर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से होते हुए अब भाजपा में पहुंचे हैं.

डॉक्टर अशोक तंवरः राहुल गांधी के करीबी रहे, पूर्व राष्ट्रपति की नाति से शादी, कांग्रेस से BJP तक का सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वे प्रभावित-तंवर
कांग्रेस हाईकमान ने फरवरी 2014 में डा. तंवर को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया. करीब दो दशक तक कांग्रेस की सियासत में सक्रिय रहने के बाद 5 अक्तूबर 2019 को उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. 17 माह तक उन्होंने हरियाणा से लेकर देश के तमाम राज्यों में सियासत की नब्ज टटोली और अपने समर्थकों के साथ मंथन किया. वर्तमान में डॉ. अशोक तंवर भारतीय जनता पार्टी में हैं और वे लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. डॉ. तंवर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वे प्रभावित हैं. जिस तरह से मोदी जी ने देश का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है, वो लाजवाब है. इसी तरह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में सुशासन स्थापित कर विकास को गति दी है.

Tags: Haryana Congress, Haryana News Today, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Sirsa News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool