Search
Close this search box.

डेबिट-क्रेडिट कार्ड के यूज़ से हिचकती हैं, खूब नकद इस्तेमाल करती हैं? सावधान

Income Tax news:cash transactions may attract IT notice- क्या आप जानती हैं कैश के अत्याधिक इस्तेमाल को इनकम टैक्स विभाग टेढ़ी नजर से देखता है? क्या आप जानती हैं कि ऐसा क्यों है? दरअसल काला धन सर्कुलेशन में नकद का ही इस्तेमाल होता है. बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को एक निश्चित सीमा से अधिक लेन-देन के बारे में आयकर विभाग को सूचित करना होता है जिसके चलते आप सीधे-सीधे आईटी की नजर में आ सकती हैं. जो लोग इनकम टैक्स के रडार से दूर रहना चाहते हैं वे भी नकद का इस्तेमाल करते हैं. लाजिमी है कि इनकम टैक्स अधिक नकद इस्तेमाल पर सतर्क निगाहें रखता है. ऐसे में यदि आप उन महिलाओं में से हैं जो प्लास्टिक मनी यानी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड या फिर डिजिटल पेमेंट जैसे कि ऐप द्वारा पेमेंट, यूपीआई इस्तेमाल और नेट बैकिंग से परहेज करती हैं, उन्हें यह समझना होगा कि नकद इस्तेमाल सरकार द्वारा हतोत्साहित किया जाता रहा है. इसी के चलते सरकार के कुछ नियम ऐसे हैं जहां नकद इस्तेमाल पर आप संकट में फंस सकती हैं, आपको बेवजह की परेशानी और झंझट का सामना कर पड़ सकता है. नकद पेमेंट करते समय आपको इन जगहों पर ध्यान देने की जरूरत है.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool