गुमला: मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. ऐसे में विद्यार्थी अपने नामांकन को लेकर कॉलेज व प्लस टू स्कूल की तलाश में लग गए है. कौन सा स्कूल या कॉलेज बेहतर है इसको लेकर अभिभावकों के मन में बड़ी दुविधा उत्पन्न हो गई. वहीं छात्र भी कौन सा स्कूल या कॉलेज बेस्ट है इन उलझन में फंसे हैं. पर ऐसे में लड़कियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. जिला के प्रमुख विद्यालयों में से एक सिसई रोड स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज है. जो जिला का एकमात्र बालिका विद्यालय हैं. जहां कक्षा नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. बताते चलें कि प्रत्येक साल इस स्कूल से मैट्रिक व इंटर के जिला टॉपर निकलते हैं.
सभी स्ट्रीम की होती है पढ़ाई
प्रधानाध्यापिका सिस्टर हिरमिला लकड़ा ने बताया कि हमारे विद्यालय में केजी से 12 वीं तक की पढ़ाई होती है. इंटर में तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य एवं कला की पढ़ाई होती है. हमारा स्कूल जिला में बेहतर शिक्षा देने के लिए जाना जाता है. साथ ही हमारी बच्चियों को अच्छा अनुशासन, व्यवहार व संस्कार भी सिखाया जाता है. इसलिए विद्यालय अभिभावकों की पहली पसंद है. वर्तमान में हमारे स्कूल के 11 वीं कक्षा के तीनों संकाय में 384 सीट उपलब्ध है. जिसमें फार्म लेने व जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित है. फॉर्म का शुल्क 400 रुपए निर्धारित है. जो फार्म प्राप्त कर चुके हैं, वे जल्द से जल्द नामांकन करा लें.
नामांकन के लिए ये कागजात हैं जरूरी
स्कूल में नामांकन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की मूल प्रति, आचरण प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति लेकर आना होगा.
वहीं कक्षा 6 से 8 तक में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म दिया जा रहा है. साथ ही हमारे यहां हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है. हमारे स्कूल में हाईटेक क्लास सह पाठ्यचर्या गतिविधि, पुस्तकालय, खेल मैदान, पेयजल, शौचालय, गाइड, लैब इत्यादि की भी सुविधा उपलब्ध है. वहीं हमारे यहां एससी-एसटी, ओबीसी विद्यार्थियों के लिए सरकार की ओर से छात्रवृत्ति की भी सुविधा उपलब्ध है.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 22:36 IST