नई दिल्ली. भीषण गर्मी में स्लीपर और जनरल क्लास से सफर करना बड़ा ही कष्टदायी हो रहा है. यात्री सुविधाजनक सफर के लिए सामान्य टिकट लेकर एसी कोच में सवार हो रहे हैं. इन यात्रियों को दोहरी मार पड़ी. पहला जांच के दौरान पेनाल्टी वसूली जा रही है, दूसरा इन्हें बीच सफर में नीचे उतार दिया गया. ऐसे ही यात्रियों से भारतीय रेलवे ने तीन लाख रुपये से अधिक पेनाल्टी वसूली है. वहीं, बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर रिकॉर्ड 1.54 करोड़ रुपये वसूले गए हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के अनुसार ट्रेनों में बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेल से चलने तथा गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के कुल 268 वातानुकूलित कोचों की जांच की गयी, जिसमें अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्रियों को जुर्माना के बाद ट्रेन से उतारा गया. यात्रियों से जुर्माने रूप में 03 लाख 15 हजार रुपये वसूल किए गए.
चलती ट्रेन में बगैर टिकट यात्री टॉयलेट में घुस कर लिया लॉक, टीटी ने आवाज लगायी तो मिला मजेदार जवाब…
विशेष अभियान में दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं धनबाद मंडलों के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में एक साथ 1018 टीटीई, मुख्यालय और मंडलों के वाणिज्य विभाग के अधिकारी और कार्यालयों से अतिरिक्त कर्मचारी तथा रेल सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी.
अभियान के दौरान 21,270 यात्री बिना टिकट/उचित टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े गए, इसमें एसी क्लास में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्री भी शामिल हैं. इन सभी यात्रियों से रिकॉर्ड 1.54 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी
Tags: Bihar new train, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 19:27 IST