Search
Close this search box.

टाटानगर से होकर चलने वाली ये 16 ट्रेनें 2 जुलाई तक रद्द, कई के मार्ग में किया गया बदलाव, देखें लिस्ट

जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन के डाउन ग्रिड को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) तलाईपल्ली माईस लाइन से जोड़ने के काम के लिए ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम सोमवार से 30 जून तक किया जाएगा. रेलवे के इस ब्लॉक से टाटानगर से चलने वाली 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी. 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग और 2 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ऑरिजनेट कर चलाया जाएगा. 3 एक्सप्रेस ट्रेनों को साढ़े तीन घंटे रिशिड्यूल कर चलाने की घोषणा की है.

रद्द होने वाली ट्रेनें
24 से 29 जून तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 25 से 30 जून तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 25 से 30 जून तक 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्स., 25 से 30 जून तक 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस, 26 जून को 20828 संतरागाछी- जबलपुर एक्स., 27 जून को 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 29 जून को 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 01 जुलाई को 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्स, 28 जून को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 30 जून को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 25 से 30 जून तक 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 27 से 2 जुलाई तक 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 24, 25, 28 एवं 29 जून को 12101 ज्ञानेश्वरी एक्स., 26 से 01 जुलाई तक 12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस.

ये ट्रेनें लेट से रवाना होंगी
24 व 25 जून को 18478 योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्स. 03 घंटे 30 मिनट देर, 26 जून को 18477 पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्स. 03 घंटे 30 मिनट देर से 25 एवं 26 जून को 13287 दुर्ग- आरा साउथ बिहार एक्स. 03 घंटे 30 मिनट देर से चलेंगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
24 से 29 जून तक 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्स. झारसुगुड़ा- टिटलागढ़ रायपुर होकर मुंबई जाएगी. 26 जून से 01 जुलाई तक 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्स. रायपुर- टिटलागढ़ झारसुगुड़ा होकर हावड़ा जाएगी. 26 एवं 27 जून को 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्स. रायपुर- टिटलागढ़ झारसुगड़ा होकर शालीमार जाएगी. 28 एवं 29 जून को 12906 शालीमार- पोरबंदर एक्स. झारसुगुड़ा- टिटलागढ़ रायपुर होकर पोरबंदर जाएगी.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool