जिस पंचायत में पिता सरपंच, बेटी वहीं करेगी जरुरतमंदों की सेवा, 5 से 6 घंटे सेल्फ स्टडी ने NEET में दिलाई सफलता-In the Panchayat where father is Sarpanch, daughter will serve the needy, 5 to 6 hours of self study led to success in NEET

सिरोही : जिले के दत्ताणी ग्राम पंचायत के सरपंच की बेटी ने NEET परीक्षा में परचम फहराते हुए ऑल इंडिया 1640वीं रैंक हासिल की है. नंदिका अग्रवाल ने नीट परीक्षा में 720 में से 701 अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है. परीक्षा में पूरे देश से 23 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था. नंदिका ने भविष्य में डॉक्टर बनकर अपने पैतृक गांव दत्ताणी की सेवा करना चाहती है.

नंदिका अग्रवाल ने Local-18 से विशेष बातचीत में बताया कि उन्होंने स्कूली शिक्षा अहमदाबाद से ग्रहण की. नीट की तैयारी अहमदाबाद के आकाश संस्थान से की. नीट परीक्षा में उन्होंने 99.92 परसेंटाइल हासिल कर ऑल इंडिया 1640वीं रैंक और जनरल कैटेगरी में 891वीं रैंक हासिल की है. नंदिका अहमदाबाद में नीट की तैयारी के लिए कोचिंग के अलावा नियमित 5-6 घण्टे मन लगाकर पढ़ाई कर रही थी. उन्होंने नीट की तैयारी कर रहे अन्य अभ्यर्थियों को भी लक्ष्य निर्धारित कर जी जान लगाकर पढ़ने का संदेश दिया.

दादा और पिता रहे दत्ताणी पंचायत के सरपंच
नंदिका के परिवार का राजनीति और दत्ताणी गांव से कई पीढियों से जुडाव है. नंदिका के पिता नितिश अग्रवाल दत्ताणी ग्राम पंचायत से सरपंच और चार्टर्ड एकाउंटेंट है. पिता वर्ष 2014 में चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नंदिका के दादा हीराभाई अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दत्ताणी पंचायत से ही सरपंच रहे थे.

नंदिका के परदादा भी दत्ताणी ग्राम पंचायत से उप सरपंच रह चुके हैं. वर्तमान में दादी रविबाला अग्रवाल जिला परिषद सदस्य है. नंदिका ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर अपने पैतृक गांव दत्तानी के जरूरतमंद लोगों की सेवा और बेहतर चिकित्सा सेवाएं देकर अपने दादा का सपना पूरा करना चाहती है.

FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 23:57 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool