राहुल दवे/ इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में मादा तेंदुए की फंदे में फंसने के बाद तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई. उसने बचने के लिए अपनी ताकत लगा दी. इतना छटपटाई कि जिस छोटे पेड़ पर फंदा बना था, वह पेड़ ही उखड़ गया. उसकी मौत के बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मादा तेंदुए की मौत की यह घटना इंदौर वन मंडल की मानपुर रेंज में आने वाले जानापवा क्षेत्र के ग्राम कुटीर में हुई. शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों को मृत तेंदुआ दिखा तो उन्होंने वन विभाग को खबर की. क्लच वायर से बनाए फंदे में तेंदुए का सिर और आगे के पैर फंसे थे.
मामले की जांच में वन विभाग की टीम का अनुमान है कि मादा तेंदुए ने अपनी जान बचाने का प्रयास किया. लेकिन हर प्रयास के साथ ही फंदा गर्दन में कसता गया और अंत में उसकी मौत हो गई. खेत मालिक ने 12 फंदे लगा रखे थे. वन विभाग ने खेत मालिक नंदकिशोर पाटीदार, बंटाई पर खेत लेने वाले राहुल पाटीदार और चौकीदार विकास के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया है.
जंगली खरगोश का शिकार और खेत की सुरक्षा
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. डीएफओ महेंद्र सोलंकी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ और जांच में पता चला है कि जंगली खरगोश का शिकार करने और खेत की सुरक्षा के लिए फंदे लगाए गए थे. इसके पहले कितने जानवर इस तरह फंस कर मर चुके हैं, इसकी भी जानकारी निकाली जा रही है.
विलुप्त जानवरों की श्रेणी में है तेंदुआ
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में तेंदुओं को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. दरअसल इस वन्य प्राणी को विलुप्त जानवरों की श्रेणी में रखा गया है. इसका शिकार करने, इसे नुकसान पहुंचाने वाले को उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. करीब तीन साल पहले भी मानपुर में एक तेंदुआ का शिकार करने वाले खिलाफ केस दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार करने के बाद कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया, जहां उसे डेढ़ साल रहना पड़ा था और अभी उसका ट्रायल चल रहा है.
.
Tags: Indore news, Leopard, Local18
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 19:05 IST