जयपुर मंडल में रेल यातायात प्रभावित, इन रूटों पर रहेगा असर, कुछ ट्रेन रद्द, कुछ का रूट बदला

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल में अलवर-रेवाड़ी रेल खण्ड पर अगले कुछ दिन तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस रूट पर मध्य सम पार फाटक संख्या-61 पर आरयूबी निर्माण कार्य चल रहा है. इसका असर रेल यातायात पर पड़ेगा. इससे मुख्य तौर पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून को रेवाड़ी-अलवर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

-इसी प्रकार भुज-बरेली रेल सेवा 27 जून को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी.
– बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 27 जून को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा रींगस-रेवाड़ी होकर
– जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 26 जून को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी रींगस फुलेरा होकर और बरेली-भुज ट्रेन 27 जून को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी.

-दिल्ली सराय-ट्रेन 26 जून को दिल्ली सराय से प्रस्थान कर रेवाड़ी स्टेशन पर 1 घंटे 05 मिनट

-दिल्ली-साबरमती रेल सेवा 26 जून को दिल्ली से प्रस्थान कर रेवाड़ी स्टेशन पर 40 मिनट और दिल्ली- साबरमती रेल सेवा 27 जून को दिल्ली से प्रस्थान कर रेवाड़ी स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.

गुवाहाटी- श्रीगंगानगर के फेरे बढ़ाए
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी- श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की अवधि में 13 फेरों का विस्तार किया है. गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा गुवाहाटी का 3 जुलाई से 25 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं श्रीगंगानगर से 7 जुलाई से 29 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया है.

Tags: Indian Railway news, Jaipur latest news today, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
02:00