इंसान के लिए डॉक्टर भगवान का दूसरा रुप होता है. जिस तरह से भगवान इंसान को बनाकर इन धरती पर भेजता है, उसी तरह जब धरती पर इंसान की जान को खतरा होता है तब डॉक्टर उसकी जान बचाता है. इस कारण उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है. भारत के लोग हर उस शख्स को भगवान ही समझ लेते हैं, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी बच जाती है. यही वजह है कि अस्पताल में एक नर्स से लेकर कंपाउंडर को भी सम्मान दिया जाता है.
डॉक्टर्स तो मरीज की बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज कर देते हैं. लेकिन अस्पताल में ऑपरेशन या इलाज के बाद भर्ती मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी नर्स और कंपाउंडर की ही होती है. मरीजों को समय से दवा देना, उनकी जरुरत का ख्याल रखना इनका ही काम होता है. लेकिन कई बार यूए अपनी जिम्मेदारी भूल कर ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है, जहां एक कंपाउंडर ने जनरल वार्ड में भर्ती मरीज को बुरी तरह से मारा.
परदे लगाकर की पिटाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक मरीज जनरल वार्ड में लेटा नजर आया. तभी उसके बिस्तर के नजदीक कंपाउंडर आया. उसने पहले मरीज के बगल में लगे परदे को लगाया. इसके बाद अपनी कोहनी से मरीज के पेट और छाती पर जोर से वार किया. ऐसा करने के बाद उसने परदे खोल दिए और आराम से वहां से निकल गया.