हाइलाइट्स
आर्टिकल 370 फिल्म को छत्तीसगढ़ से पहले एमपी में टैक्स फ्री किया गया था.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पत्नी और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ फिल्म देखी.
Film Article 370 News: मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बॉलीवुड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अरुण गोविल और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. इससे पहले एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने आर्टिकल 370 फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया था. यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर आधारित है और बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. फिल्म भारत ही नहीं, बल्कि अन्य देशों में भी बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म में यामी गौतम ने जबरदस्त एक्टिंग की है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को अपनी पत्नी कौशल्या साय और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने फिल्म टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आर्टिकल 370’ बहुत अच्छी फिल्म है और इसे सभी को जरूर देखना चाहिए. ‘जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की कल्पना करना बड़ा कठिन था और माना जाता था कि इसे हटाने से घाटी में अशांति फैलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प और सूझबूझ से कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने से वहां न केवल अमन स्थापित हुआ है, बल्कि स्वतंत्रता और शांति से जीने का वातावरण भी बन गया है. हमारी विचारधारा एक देश, एक विधान, एक निशान की है. जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 इस बुनियादी विचारधारा के अनुरूप नहीं था. उन्होंने कहा, “हमने अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प लिया था. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा हुआ. फिल्म में कश्मीर के हालात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है और यह बताया गया है कि किस तरह से अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीर विकास की राह में पिछड़ रहा था और इसे खत्म करने के लिए हमारे नेताओं ने कितना कठिन संघर्ष किया.”
.
Tags: Article 370, Chhattisgarh CM, Chhattisgarh news, Yami gautam
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 02:31 IST