इस सॉल्यूशन को आप कई दिनों तक इस्तेमाल में ला सकते हैं. पिपरमिंट ऑयल की जगह पुदीना की पत्तियां भी प्रयोग कर सकते हैं.
Chitiyo Ko Bhagane Ka Tarika: गर्मी हो या बारिश घर में चीटियां दिख ही जाती हैं. कभी बाथरूम की दीवारों पर नजर आती हैं तो कभी किचन सिंक के आसपास. यही नहीं, अगर फर्श पर कुछ खाने की चीज गिर जाए तो पूरे घर में चीटियां चलती-फिरती दिख जाती हैं. हालांकि, ये किसी तरह के संक्रमण की वजह तो नहीं बनतीं, लेकिन इनके काटने का डर बना रहता है. खासतौर पर अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या कोई पेट एनिमल है तो यह परेशानी आपके लिए बड़ी हो सकती है. यहां हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedies) लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घर पर होममेड स्प्रे बना सकते हैं और इन चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं. इनके इस्तेमाल के बाद आपको कैमिलक स्प्र की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका घर सेफ रहेगा.
घर पर बनाएं चींटियों को भगाने वाला सॉल्यूशन
एक बड़े बर्तन में आप एक गिलास पानी भरें और उसे गैस पर चढ़ा दें. जब इसमें एक उबाल आने लगे तो इसमें संतरे का ढेर सारा छिलका डाल लें. 5 मिनट उबालने के बाद गैस बंद करें और पानी को ठंडा होने दें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इसमें एक नींबू को अच्छी तरह निचोड़ दें.
अब आप इसमें आधा कप विनेगर यानी सफेद सिरका मिला लें. अब इसमें एक चम्मच काली मिर्च और एक चम्मच नमक डालें. इस तरह इसे 1 घंटे के लिए रख दें. अब आप इस लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में छानकर डालें. अंत में इसमें पिपरमिंट ऑयल की कुछ बूंद डाल लें.
अगर आपके पास पिपरमेंट ऑयल नहीं है तो आप ऑरेंज के छिलके को उबालते वक्त उसमें एक मुट्ठी पुदीना की पत्तियां भी डाल दें. आपका स्पेशल सॉल्यूशन तैयार है.
इसे भी पढ़ें :Video: छोड़ दीजिए बीमार पड़ने की चिंता, घर पर बनाएं ये च्यवनप्राश, हफ्तेभर में बढ़ेगी इम्यूनिटी, सिंपल है बनाना
इस तरह करें इस्तेमाल
आप इस सॉल्यूशन को जहां पर भी चीटियां आ जाती हैं, वहां स्प्रे कर दें. अगर घर में कॉकरोच या मक्खियां भी आती हैं तो उन जगहों पर भी आप इस सॉल्यूशन से स्प्रे कर दें. आप इसे कपड़े पर छिड़ककर वाइप भी कर सकते हैं. आप इसे फ्रिज में स्टोर करें और इस्तेमाल में लाएं.
इसे भी पढ़ें: उबालते वक्त बार-बार टूट जाते हैं अंडे? Egg boiling का ये है सही तरीका, छिलके भी उतरेंगे आसानी से
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 18:01 IST