चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारी बारिश के बीच सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश की आजादी में पंजाबी क्रांतिकारियों का योगदान सराहनीय रहा है. इसमें शहीद भगत सिंह, शहीद उधम सिंह, शहीद करतार सिंह जैसे नायकों ने अमृत कल की अवधारणा प्रस्तुत की।