चंडीगढ़ में दो बुलेट बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर की हरकत
चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित शांति नगर में रविवार रात दो बुलेट बाइक चोरी हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक चोर डूप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर बुलेट बाइक चोरी करता दिख रहा है। हालांकि, चोर बुलेट को ज्यादा दूर नहीं ले जा सका और पेट्रोल खत्म होने के कारण दोनों बुलेट वहीं छोड़ दी गईं।
हरजिंदर सिंह, जिनकी बुलेट चोरी हुई, ने बताया कि वह अपनी बुलेट रोज़ाना ऑफिस जाने के लिए इस्तेमाल करते थे। रविवार रात घर में मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण उन्होंने अपनी बुलेट को रात साढ़े 9 बजे घर के बाहर खड़ा कर दिया। पड़ोस में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान भी बुलेट वहीं खड़ी रही। अगले दिन सुबह साढ़े 8 बजे जब हरजिंदर ने बाहर देखा, तो बुलेट गायब थी। आसपास खोजबीन करने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें एक व्यक्ति रात साढ़े 11 बजे बुलेट के पास आकर डूप्लीकेट चाबी से लॉक खोलता और बाइक ले जाता दिखा।
हरजिंदर को बाद में उनके दोस्त ने फोन कर बताया कि उनकी बुलेट हाउसिंग सोसाइटी के पास फुटपाथ पर खड़ी मिली है। जब बुलेट स्टार्ट करने की कोशिश की गई, तो पता चला कि पेट्रोल खत्म था। इसी तरह, उनके दोस्त दीपू की बुलेट भी कलाग्राम के पास पाई गई, जिसमें भी पेट्रोल नहीं था।
इस घटना से यह साबित होता है कि चोरों ने बुलेट चोरी करने के बाद उन्हें ज्यादा दूर नहीं ले जा सके, और पेट्रोल की कमी ने उनकी चोरी को नाकाम कर दिया।