देवभूमि द्वारका. गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में रविवार को एक मकान में आग लगी गई. इस कारण दम घुटने से एक बच्ची सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.
पुलिस इंस्पेक्टर टीसी पटेल ने बताया कि द्वारका शहर में आदित्य रोड पर स्थित मकान की पहली मंजिल पर जब तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी, उस समय परिवार के पांच सदस्य सो रहे थे. उन्होंने बताया आग लगने के बाद घर की बिजली गुल हो गई, जिससे परिवार के लोग बाहर निकलने का दरवाजा नहीं ढूंढ सके.
यह भी पढ़ें- जब मुख्तार अंसारी ने योगी आदित्यनाथ पर कर दिया था हमला, AK-47 लेकर हेलिकॉप्टर से पहुंचा IPS अफसर, जानें कहानी
अग्निशमन कर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मकान की पहली मंजिल पर एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसकी आठ महीने की बेटी और उसकी मां बेहोश पड़ी हैं. उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पटेल ने बताया कि व्यक्ति की दादी मकान के भूतल पर एक कमरे में सो रही थीं और वह इस दौरान सुरक्षित बच गईं. अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि एयर कंडीशनर के अत्यधिक गर्म होने के बाद उसमें विस्फोट होने के कारण आग लगी. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ आग लगने के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. मृतकों की पहचान पवन उपाध्याय (39), उसकी पत्नी तिथि (29), बेटी ध्याना और मां भवानीबेन (69) के रूप में हुई है.
.
Tags: Fire, Gujarat news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 11:20 IST